कोरोना संकट के बीच लेगान्स के कोच का दावा, 20 जून से फिर शुरू होगी ला लीगा फुटबॉल चैंपियनशिप

By भाषा | Published: May 8, 2020 10:53 AM2020-05-08T10:53:28+5:302020-05-08T11:01:33+5:30

La Liga: दुनिया भर में जारी कोरोना संकट के बीच लेगान्स के कोच जेवियर एगुएर ने दावा किया है कि ला लीगा फुटबॉल चैंपियनशिप 20 जून से 26 जुलाई तक होगी

Leganes Coach claims La Liga Will Resume On June 20 | कोरोना संकट के बीच लेगान्स के कोच का दावा, 20 जून से फिर शुरू होगी ला लीगा फुटबॉल चैंपियनशिप

लेगान्स के कोच ने कहा कि ला लीगा 20 जून से फिर शुरू होगी (Pic: AFP)

मैड्रिड: लेगान्स के कोच जेवियर एगुएर ने कहा कि स्पेन की ला लीगा फुटबॉल चैंपियनशिप 20 जून से शुरू होकर 26 जुलाई को समाप्त होगी हालांकि लीग के अधिकारियों ने इस दावे की पुष्टि करने से इनकार कर दिया। एगुएर ने ‘मार्का क्लैरो’ रेडियो से कहा कि उन्हें चैंपियनशिप शुरू करने की योजना के बारे में आधिकारिक जानकारी दी गयी है।

कोरोना वायरस के कारण यह प्रतियोगिता मार्च से ही ठप पड़ी है। मैक्सिको के रहने वाले कोच एगुएर ने कहा, ‘‘हमारे पास अब लीग शुरू होने की तिथि है। ला लीगा 20 जून को शुरू होगा और पांच सप्ताह बाद 26 जुलाई को आधिकारिक तौर पर इसका समापन होगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैच शनिवार और रविवार तथा बुधवार और गुरुवार को खेले जाएंगे।’’ एगुएर ने कहा, ‘‘ ला लीगा ने अभी मुझे आधिकारिक तौर पर सूचित किया है और मैं इससे बहुत खुश हूं क्योंकि अब हम अभ्यास सत्र का कार्यक्रम तय कर सकते हैं। हमारे सभी परीक्षण सही रहे हैं और हम कल से अभ्यास शुरू कर सकते हैं। ’’

लीग के अधिकारियों ने हालांकि अब तक एगुएर के दावों पर टिप्पणी नहीं की। उन्होंने केवल इतना कहा कि उनका ध्यान अभी क्लबों में अभ्यास चरण को पूरा करने पर है। 

दुनिया भर में कोरोना वायरस की वजह से फुटबॉल समेत सभी खेल गतिविधियां ठप हैं और ज्यादातर टूर्नामेंट को रद्द या स्थगित करना पड़ा है। कोरोना से दुनिया भर में 37 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और इससे 2.50 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस घातक वायरस की वजह से कई स्टार खिलाड़ियों ने इस पूरे साल कोई भी खेल नहीं हो पाने की भी आशंका व्यक्त की है।

Web Title: Leganes Coach claims La Liga Will Resume On June 20

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे