ISIS ने दी मेसी-रोनाल्डो का सिर कलम और फीफा वर्ल्ड कप पर हमले की धमकी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 17, 2018 02:54 PM2018-05-17T14:54:15+5:302018-05-17T14:54:15+5:30

ISIS threatens to Ronaldo, Messi: आतंकी संगठन ISIS ने स्टार फुटबॉलरों मेसी और रोनाल्डो का सिर कलम करने की धमकी दी है

ISIS threatens to behead Cristiano Ronaldo, Lionel Messi, attack FIFA World Cup | ISIS ने दी मेसी-रोनाल्डो का सिर कलम और फीफा वर्ल्ड कप पर हमले की धमकी

ISIS ने दी मेसी और रोनाल्डो का सिर कलम करने की धमकी

नई दिल्ली, 17 मई: आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) ने स्टार फुटबॉल खिलाड़ियों लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो का सिर कलम करने और रूस में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप फाइनल पर हमले की धमकी दी है। इस आतंकी संगठन ने मेसी और रोनाल्डो की फोटोशॉप्ड तस्वीरें भी जारी की हैं, जिनमें उन्हें बंधक बनाए हुए और नकाबपोश आतंकियों द्वारा उनके गले पर चाकू रखे दिखाया गया है।

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक इस खूंखार आतंकी संगठन ने बेहद खतरनाक संदेश के साथ ये तस्वीरें जारी की हैं और लिखा है, 'मैदान तुम्हारे खून से फर जाएगा', 'जीत हमारी होगी।'

एक और पोस्टर में रूस के फुटबॉल स्टेडियम के पास एक आतंकी को बंदूक और विस्फोटक के साथ दिखाया गया है और धमकी दी गई है, 'मैं कसम खाता हूं, मुजाहिदीन की आग तुम्हे राख कर देगी, इंतजार करो।'

फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन 14 जून से 15 जुलाई तक रूस के 11 शहरों में किया जाएगा। वर्ल्ड कप फाइनल की मेजबानी 15 जुलाई को रूस की राजधानी मास्को स्थित लुझनिकी स्टेडियम करेगा। 

इन तस्वीरों को प्रो ISIS ग्रुप द्वारा टेलिग्राम से जारी किया गया है। इस धमकी का खुलासा ISIS के डिजिटल ऐक्शन की निगरानी करने वाली सिक्सगिल की साइबर खुफिया एजेंसी द्वारा किया गया है।

इस आतंकी संगठन ने इससे पहले इस महीने की शुरुआत में विभिन्न देशों के अपने समर्थकों से हथियार उठाने की अपील की थी। तब जारी एक पोस्ट में वर्ल्ड कप के लोगों को चाकू से काटते हुए दिखाया गया था और उसमें फ्रेंच भाषा में लिखा, 'उन सभी को खत्म कर दो।'

ISIS ने सबसे पहले मेसी क इस साल मार्च में टारगेट किया था और एक पोस्टर जारी करते हुए उसमें उन्हें आतंकियों की जेल में बंद दिखाया था।

Web Title: ISIS threatens to behead Cristiano Ronaldo, Lionel Messi, attack FIFA World Cup

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे