दशकों बाद पहली बार इस देश में महिलाएं भी देखेंगी फुटबॉल मैच

By भाषा | Published: October 9, 2019 03:18 PM2019-10-09T15:18:53+5:302019-10-09T15:20:22+5:30

फीफा ने पिछले महीने ईरान को निर्देश दिया कि स्टेडियमों में बिना किसी पाबंदी के महिलाओं को प्रवेश करने दिया जाए।

Iranian women allowed to watch football at stadium for first time in decades | दशकों बाद पहली बार इस देश में महिलाएं भी देखेंगी फुटबॉल मैच

दशकों बाद पहली बार इस देश में महिलाएं भी देखेंगी फुटबॉल मैच

फीफा से निलंबन की चेतावनी मिलने के बाद दशकों में पहली बार ईरान में महिला फुटबालप्रेमी गुरुवार को खुलकर कोई फुटबॉल मैच देख सकेंगी। ईरान में महिलाओं को स्टेडियम में प्रवेश नहीं दिया जाता। पिछले 40 साल से मौलवियों का तर्क है कि उन्हें पुरुषप्रधान माहौल और अर्धनग्न पुरुषों को देखने से रोका जाना चाहिए।

फीफा ने पिछले महीने ईरान को निर्देश दिया कि स्टेडियमों में बिना किसी पाबंदी के महिलाओं को प्रवेश करने दिया जाए। यह निर्देश एक महिला प्रदशंसक की मौत के बाद आया, जिसने लड़का बनकर मैच देखा और जेल होने के डर से खुद को आग लगा ली।

कंबोडिया के खिलाफ गुरुवार को होने वाले विश्व कप 2022 क्वालीफायर मैच के टिकट महिलाओं ने धड़ाधड़ खरीदे। पहले बैच के टिकट एक घंटे से भी कम समय में बिक गए।

Web Title: Iranian women allowed to watch football at stadium for first time in decades

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे