फीफा रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम को फायदा, रैंकिंग में शीर्ष पर बेल्जियम काबिज

By सुमित राय | Published: April 4, 2019 09:21 PM2019-04-04T21:21:06+5:302019-04-04T21:21:06+5:30

भारतीय फुटबॉल टीम को गुरुवार को जारी फीफा की ताजा रैंकिंग में दो पायदान का फायदा हुआ है।

Indian football team climbs two spots to 101 in Fifa rankings | फीफा रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम को फायदा, रैंकिंग में शीर्ष पर बेल्जियम काबिज

फीफा रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम को फायदा, रैंकिंग में शीर्ष पर बेल्जियम काबिज

भारतीय फुटबॉल टीम को गुरुवार को जारी फीफा की ताजा रैंकिंग में दो पायदान का फायदा हुआ है। भारतीय टीम अब फीफा रैंकिंग में दो पायदान ऊपर 101वें स्थान पर पहुंच गई है। भारतीय टीम के कुल अंक 1219 हैं और वह एशियाई देशों में 18वें स्थान पर है। टीम ने सात फरवरी को पिछली रैकिंग जारी होने के बाद कोई मैच नहीं खेला है।

नए मुख्य कोच की तलाश कर रही भारतीय टीम ने एएफसी एशियन कप के बाद से एक भी मैच नहीं खेला है। स्टीफन कांस्टेनटाइन ने टीम के प्रतियोगिता से बाहर होने के बाद मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। 

एशियाई टीमों में ईरान (विश्व रैकिंग में 21) सबसे ऊपर है। उसके बाद जापान (26), दक्षिण कोरिया (37), आस्ट्रेलिया (41) और कतर (55) का नंबर आता है। विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर बेल्जियम काबिज है। उसके 1737 अंक हैं जबकि मौजूदा विश्व कप चैम्पियन फ्रांस 1734 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर बना हुआ है।

इंग्लैंड को भी रैंकिंग में एक स्थान फायदा हुआ है। वो 1647 अकों के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गई है जबकि विश्व कप में फाइनल तक का सफर तय करने वाली क्रोएशिया पांचवें पायदान पर खिसक गई है। पांच बार की विश्व कप विजेता ब्राजील का तीसरे स्थान पर कब्जा है। (भाषा से इनपुट)

Web Title: Indian football team climbs two spots to 101 in Fifa rankings

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :FIFAफीफा