फीफा रैंकिंग में टॉप-100 से बाहर हुआ भारत, सुनील छेत्री 6 पायदान खिसके

By भाषा | Published: February 7, 2019 07:10 PM2019-02-07T19:10:22+5:302019-02-07T19:10:22+5:30

भारत एएफसी रैंकिंग में भी 16 पायदान खिसककर 18वें स्थान पर आ गया। भारतीय टीम एशियाई कप में यूएई और बहरीन से हारकर बाहर हो गई थी।

India Slip Out of Top 100 in Latest FIFA Rankings | फीफा रैंकिंग में टॉप-100 से बाहर हुआ भारत, सुनील छेत्री 6 पायदान खिसके

फीफा रैंकिंग में टॉप-100 से बाहर हुआ भारत, सुनील छेत्री 6 पायदान खिसके

भारतीय फुटबॉल टीम एएफसी एशियाई कप में ग्रुप चरण में लगातार मिली हार के बाद ताजा फीफा रैंकिंग में शीर्ष 100 से बाहर हो गई। कप्तान सुनील छेत्री की टीम छह पायदान खिसककर 103वें स्थान पर पहुंच गई। उनके 1219 अंक है। 

भारत एएफसी रैंकिंग में भी 16 पायदान खिसककर 18वें स्थान पर आ गया। भारतीय टीम एशियाई कप में यूएई और बहरीन से हारकर बाहर हो गई थी। इसके बाद कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन ने पद से इस्तीफा दे दिया। भारत को अब फीफा विश्व कप 2022 क्वालीफायर्स के दूसरे दौर के ड्रॉ से पहले ऊंची रैंकिंग वाली टीमों के खिलाफ खेलकर अपनी रैंकिंग सुधारनी होगी।

Web Title: India Slip Out of Top 100 in Latest FIFA Rankings

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे