भारत ने बांग्लादेश को 4-0 से रौंदा, लगातार पांचवीं बार सैफ महिला फुटबॉल के फाइनल में

By भाषा | Published: March 21, 2019 07:36 AM2019-03-21T07:36:36+5:302019-03-21T07:36:36+5:30

SAFF Women's football final: भारत ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए पांचवीं बार बनाई सैफ महिला फुटबॉल के फाइनल में जगह, बांग्लादेश को दी 4-0 से मात

India beat Bangladesh to enter SAFF Women's football final | भारत ने बांग्लादेश को 4-0 से रौंदा, लगातार पांचवीं बार सैफ महिला फुटबॉल के फाइनल में

बांग्लादेश को हरा भारत पांचवीं बार सैफ फुटबॉल के फाइनल में

विराटनगर (नेपाल), 21 मार्च: चार बार की गत चैंपियन भारत ने बुधवार को यहां बांग्लादेश पर 4-0 की शानदार जीत से सैफ महिला फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया। पहले दो मैचों में 11 गोल दागने वाली भारतीय टीम ने इस मैच में भी 4 गोल दागे।

डालिमा छिब्बर ने 18वें मिनट में भारत के लिये गोल की शुरूआत की जिसके बाद इंदुमति काथीरेसन (23वें और 37वें मिनट) ने दो गोल दागे। मनीषा ने इंजुरी समय में गोल किया जिससे गत चैंपियन ने टूर्नामेंट के तीन मैचों में 15 गोल कर लिये हैं।

बांग्लादेश ने इसके बाद वापसी की कोशिश करते हुए एक मैदानी शॉट गोल की तरफ लगाया, लेकिन आत्मविश्वास से भरी भारतीय गोलकीपर अदिति चौहान ने इसे गोल तक नहीं पहुंचने दिया। 

अब भारतीय टीम शुक्रवार को होने वाले फाइनल में मेजबान नेपाल से भिड़ेगी। 

Web Title: India beat Bangladesh to enter SAFF Women's football final

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे