प्रैक्टिस के दौरान पड़ा था दिल का दौरा, दुनिया के बेहतरीन गोलकीपरों में शुमार कैसिलास का भविष्य अधर में

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 7, 2019 04:23 PM2019-05-07T16:23:54+5:302019-05-07T16:23:54+5:30

इकेर कासिलास ने अस्पताल से बाहर आने के बाद कहा, ‘‘अब मैं काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं। मैं दो सप्ताह, या दो महीने तक आराम करूंगा। सच्चाई यह है अब मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोचूंगा।’’

goalkeeper Iker Casillas admits he doesn't know if he will have to retire from football | प्रैक्टिस के दौरान पड़ा था दिल का दौरा, दुनिया के बेहतरीन गोलकीपरों में शुमार कैसिलास का भविष्य अधर में

प्रैक्टिस के दौरान पड़ा था दिल का दौरा, दुनिया के बेहतरीन गोलकीपरों में शुमार कैसिलास का भविष्य अधर में

स्पेन के दिग्गज फुटबॉलर इकेर कासिलास ने सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद कहा कि इस खेल में उनका भविष्य अधर में है। दुनिया के बेहतरीन गोलकीपरों में शुमार 37 साल को इस खिलाड़ी को पांच दिन पहले उस समय दिल का दौरा पड़ा था, जब वह अपने क्लब पोर्टो के साथ अभ्यास कर रहे थे।

उन्होंने अस्पताल से बाहर आने के बाद कहा, ‘‘अब मैं काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं। मैं दो सप्ताह, या दो महीने तक आराम करूंगा। सच्चाई यह है अब मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोचूंगा।’’

कासिलास ने स्पेन के लिए 167 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है, जिस दौरान 2010 में स्पेन विश्व कप विजेता बना। इसके अलावा वह दो बार यूरोपीय चैम्पियनशिप जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रहे है। रीयाल मैड्रिड के लिए 700 से ज्यादा मैच खेलने वाला यह खिलाड़ी 2015 में पोर्टो क्लब से जुड़ा था। रीयाल और पोर्टो के साथ घरेलू लीग खिताब जीतने के अलावा कैसिलास ने एक विश्व कप, दो यूरो और तीन चैंपियन्स लीग खिताब भी जीते हैं।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: goalkeeper Iker Casillas admits he doesn't know if he will have to retire from football

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे