जर्मनी को मिली यूरो कप 2024 की मेजबानी, तुर्की को पछाड़ते हुए हासिल किए अधिकार

By भाषा | Published: September 28, 2018 11:06 AM2018-09-28T11:06:02+5:302018-09-28T11:06:02+5:30

Euro 2024: जर्मनी 36 साल बाद यूरोपियन चैंपियनशिप कप का आयोजन करेगा, तुर्की को पछाड़ते हुए हासिल किए अधिकार

Germany will Host Euro 2024, beat turkey to get the rights | जर्मनी को मिली यूरो कप 2024 की मेजबानी, तुर्की को पछाड़ते हुए हासिल किए अधिकार

जर्मनी को मिली यूरो 2024 की मेजबानी

नियोन (स्विट्जरलैंड), 28 सितंबर: जर्मनी ने यहां गुरुवार को तुर्की को पछाड़ते हुए 2024 यूरोपीय चैम्पियनशिप की मेजबानी के अधिकार हासिल किए। 

जर्मनी ने यूएफा कार्यकारी समिति के सदस्यों के मतदान में 12-4 के अंतर से तुर्की को पीछे छोड़कर यूरोप की प्रीमियर अंतरराष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता की मेजबानी हासिल की जबकि एक सदस्य अनुपस्थित था। 

जर्मनी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष रेनहार्ड ग्रिंडल ने कहा, 'हम उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ करेंगे' 

जर्मनी ने 2006 में विश्व कप की मेजबानी की थी लेकिन कभी भी एकीकृत देश के तौर पर यूरो की मेजबानी नहीं की। पश्चिम जर्मनी ने 1988 में टूर्नामेंट का आयोजन किया था। 

यूरो 2024 में 32 दिनों तक चलने वाले टूर्नामेंट में जर्मनी समेत कुल 24 देश हिस्सा लेंगे, जिनके बीच 51 मैच खेले जाएंगे। जर्मनी से मेजबानी की रेस में पिछड़ने वाले तुर्की ने इससे पहले 2008, 2012 और 2016 में यूरो कप की मेजबानी के लिए दावेदारी पेश की थी, लेकिन हर बार उसे नाकामी मिली। 

 

Web Title: Germany will Host Euro 2024, beat turkey to get the rights

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे