एशियाई खेलों के पदक विजेता फुटबॉलर अब्दुल लतीफ का निधन

By भाषा | Published: March 25, 2020 05:46 PM2020-03-25T17:46:31+5:302020-03-25T17:46:31+5:30

Abdul Latif: पूर्व भारतीय फुटबॉलर अब्दुल लतीफ का 73 साल की उम्र में निधन हो गया है, उनके परिवार में एक बेटा और दो बेटियां हैं, उन्होंने एशिया कप क्वॉलिफायर 1968 और मर्डेका कप 1969 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था

Former Indian footballer Abdul Latif passes away at age of 73 | एशियाई खेलों के पदक विजेता फुटबॉलर अब्दुल लतीफ का निधन

पूर्व भारतीय फुटबॉलर अब्दुल लतीफ का निधन

कोलकाता: भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व मिडफील्डर और 1970 के बैंकॉक एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता टीम के प्रमुख सदस्य रहे अब्दुल लतीफ का सोमवार को गुवाहाटी में निधन हो गया। उनके परिवार में एक बेटा और दो बेटियां हैं।

लतीफ के एक रिश्तेदार ने बताया, ‘‘वह उम्र संबंधी बीमारियों से परेशान थे और उन्होंने सोमवार की शाम को अंतिम सांस ली। मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया।’’

लतीफ का जन्म कर्नाटक के मैसूर में हुआ था लेकिन बाद में वह गुवाहाटी जाकर बस गये थे। उन्होंने एशिया कप क्वॉलिफायर 1968 और मर्डेका कप 1969 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था लेकिन उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि उस आखिरी भारतीय टीम का हिस्सा होना था जो एशियाई खेलों में पदक जीतने में सफल रही थी। फुटबॉल से संन्यास लेने के बाद वह कोच बन गये थे। 

Web Title: Former Indian footballer Abdul Latif passes away at age of 73

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे