ब्राजील में कोरोना से 45 हजार लोगों की मौत, पर अगले हफ्ते होने जा रही फुटबॉल की वापसी

By भाषा | Published: June 18, 2020 12:42 PM2020-06-18T12:42:58+5:302020-06-18T12:42:58+5:30

Football in Brazil: कोरोना वायरस महामारी के बावजूद ब्राजील में रियो लीग के जरिए तीन महीने बाद फुटबॉल की वापसी होने जा रही है, राष्ट्रपति बोलसोनारो लंबे समय से इसके लिए मुहिम छेड़े हुए थे

Football to return in Brazil amid coronavirus crisis | ब्राजील में कोरोना से 45 हजार लोगों की मौत, पर अगले हफ्ते होने जा रही फुटबॉल की वापसी

कोरोना के कहर के बावजूद ब्राजील में होने जा रही है फुटबॉल की वापसी (File Photo)

Highlightsब्राजील में कोरोना वायरस के कहर के बावजूद अगले हफ्ते होने जा रही है कोरोना की वापसीब्राजील में कोरोना से अब तक 45 हजार लोगों की मौत, अमेरिका के बाद दुनिया में सर्वाधिक

साओ पाउलो: कोरोना वायरस महामारी के दौरान खेल शुरू करने को लेकर चल रहे विरोध के बावजूद ब्राजील में तीन महीने के बाद रियो लीग के जरिये फुटबॉल की वापसी होगी। रियो डि जेनेरियो की फुटबॉल संस्था ने कहा है कि फ्लेमेंगो और बांगु के बीच गुरुवार को मरकाना के खाली स्टेडियम में रियो लीग का पहला मैच खेला जाएगा। इसके बाद वास्को डि गामा और मैकी के बीच रविवार को मैच होगा।

इसे ब्राजीली राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो और फ्लेमेंगो की जीत के रूप में देखा जा रहा है जो देश में महामारी के प्रकोप के बावजूद फुटबॉल की वापसी के लिये मुहिम छेड़े हुए थे। रियो फुटबॉल संघ ने जब लीग का कार्यक्रम घोषित किया तब फ्लेमेंगो क्लब के अध्यक्ष रोडोल्फो लैंडिम राजधानी ब्राजीलिया में बोलसोनारो के साथ ही थे।

ब्राजील में कोविड-19 के कारण अभी तक 9.50 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं जबकि 45,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है और स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि अभी यह महामारी अपने चरम पर नहीं पहुंची है। रियो प्रांत में ही 8,000 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवायी है।

कोरोना की वजह से न केवल ब्राजील बल्कि दुनिया भर में खेल गतिविधियां ठप हैं। इस घातक वायरस संक्रमितों की  संख्या 84 लाख को पार कर गई है जबकि 4.50 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: Football to return in Brazil amid coronavirus crisis

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे