भारतीय फुटबॉल टीम को मिला नया कोच, इगोर स्टिमैक को सौंपी गई जिम्मेदारी

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 15, 2019 01:02 PM2019-05-15T13:02:45+5:302019-05-15T13:02:45+5:30

इगोर स्टिमैक ने 14 साल के तक बतौर मैनेजर काम किया है। इसके अलावा साल 2012 और 2013 के बीच क्रोएशियाई राष्ट्रीय टीम में भी उनका योगदान रहा है।

Football Federation has appointed former Croatian International Igor Stimac as the Head Coach | भारतीय फुटबॉल टीम को मिला नया कोच, इगोर स्टिमैक को सौंपी गई जिम्मेदारी

भारतीय फुटबॉल टीम को मिला नया कोच, इगोर स्टिमैक को सौंपी गई जिम्मेदारी

क्रोएशिया के पूर्व फुटबॉलर इगोर स्टिमैक को भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) ने स्टिमैक को 2 साल के लिए ये जिम्मेदारी सौंपी है।

इगोर स्टिमैक ने 14 साल के तक बतौर मैनेजर काम किया है। इसके अलावा साल 2012 और 2013 के बीच क्रोएशियाई राष्ट्रीय टीम में भी उनका योगदान रहा है।


जनवरी में एएफसी एशियाई कप के बाद स्टीफन कोंस्टेंटाइन की रवानगी के बाद से ही भारतीय टीम कोच के बगैर है। एआईएफएफ की कार्यकारी समिति ने यह नियुक्ति की। 51 बरस के स्टिमाच क्रोएशिया की 1998 विश्व कप टीम के सदस्य थे जो तीसरे स्थान पर रही थी। उन्हें कोचिंग, फुटबाल विकास और ढांचा तैयार करने का 18 साल का अनुभव है। बतौर कोच उन्होंने क्रोएशिया को 2014 फीफा विश्व कप के लिये क्वालीफाई कराया। उनके कार्यकाल में माटेओ कोवाचिच, एंटे रेबिच, एलेन हेलिलोविच और इवान पेरिसिच क्रोएशियाई टीम में थे।

उन्होंने डारियो सरना, डेनियल सुबासिच, इवान स्ट्रिनिच और कोवाचिच जैसे खिलाड़ियों को भी तैयार किया। वह क्रोएशिया के लिये 53 मैच खेल चुके हैं। वह 1996 यूरो चैम्पियनशिप खेलने वाली क्रोएशियाई टीम में थे। इसके अलावा यूगोस्लाविया की अंडर 19 टीम का हिस्सा थे जिसने 1987 में फीफा अंडर 20 विश्व कप जीता था। 

Web Title: Football Federation has appointed former Croatian International Igor Stimac as the Head Coach

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indiaइंडिया