FIFA World Cup: वर्ल्ड कप में 40 साल में ट्यूनीशिया की पहली जीत, पनामा को 2-1 से हराया

By विनीत कुमार | Published: June 29, 2018 02:27 AM2018-06-29T02:27:15+5:302018-06-29T02:29:31+5:30

पांचवी बार वर्ल्ड कप खेलने वाले ट्यूनीशिया ने 40 साल में पहली बार कोई वर्ल्ड कप मैच जीता है।

fifa world cup tunisia beat panama 2 1 to finish third in group g | FIFA World Cup: वर्ल्ड कप में 40 साल में ट्यूनीशिया की पहली जीत, पनामा को 2-1 से हराया

Tunisia beat Panama

सारांस्क (रूस), 29 जून: फीफा वर्ल्ड कप से पहले ही बाहर हो चुकी ट्यूनीशिया ने ग्रुप-जी के अपने आखिरी मैच में जीत के साथ विदाई ली। ट्यूनीशिया ने गुरुवार को पनामा को 2-1 से हराया। यह दोनों टीमें हालांकि पहले ही नॉकआउट की रेस से बाहर हो चुकी थी। ग्रुप-जी से बेल्जियम और इंग्लैंड की टीम प्री-क्वॉर्टर फाइनल में पहुंची। 

ट्यूनीशिया की खास जीत

पांचवी बार वर्ल्ड कप खेलने वाले ट्यूनीशिया ने 40 साल में पहली बार कोई वर्ल्ड कप मैच जीता है। इससे पहले ट्यूनीशिया ने विश्व कप में अपनी एकमात्र जीत 1978 में मैक्सिको के खिलाफ 3-1 से दर्ज की थी। साथ ही ट्यूनीशिया कभी भी नॉकआउट से आगे नहीं बढ़ पाया और इस बार भी यही हुआ।

यह भी पढ़ें- FIFA World Cup: इंग्लैंड को हराकर बेल्जियम ने लगाई जीत की हैट्रिक, नॉकआउट में जापान से सामना

ट्यूनीशिया ने इस जीत के साथ ग्रुप दौर का अंत तीन मैचों में दो हार एक जीत के साथ तीन अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहते हुए किया। वहीं, पहला वर्ल्ड कप खेल रहे पनामा को तीनों मैचों में हार मिली और वह चौथे स्थान पर रहा। पनामा ने इस वर्ल्ड कप में दूसरी टीमों के खिलाफ दो गोल जरूर अपने नाम किए।

पनामा के हिस्से में मैच का पहला गोल

ट्यूनीशिया के खिलाफ मैच में पहली बढ़त पनामा ने बनाई। हालांकि ये आत्मघाती गोल था। मैच के 33वें मिनट में पनामा के जोस लुइस रोड्रीग्ज ने ट्यूनीशिया के गोलपोस्ट की ओर शॉट खेला। हालांकि, गेंद ट्यूनीशिया के यासिन मेरिहा से टकरा कर नेट में चली गई और पनामा को बढ़त मिल गई।

यह भी पढ़ें- FIFA World Cup: ग्रुप-एच से सेनेगल को हराकर कोलंबिया प्री-क्वॉर्टर फाइनल में, जापान भी अगले दौर में

ट्यूनीशिया को यह गलती ज्यादा महंगी नहीं पड़ी और 51वें मिनट में वाहबी खजारी से मिली गेंद को बेन युसूफ ने नेट में डाल अपनी टीम को बराबरी दिलाई। ट्यूनीशिया के लिए दूसरा गोल 66वें मिनट में खजारी ने दागा। ओसमा हद्दादी ने बॉक्स के बाएं कोने से खजारी को गेंद पास किया और उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए ट्यूनीशिया निर्णायक 2-1 की बढ़त दिला दी।

फीफा वर्ल्ड कप से जुड़ी सारी खबरें यहां पढ़ें

Web Title: fifa world cup tunisia beat panama 2 1 to finish third in group g

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे