FIFA World Cup: आखिरी मिनट में सलेम के गोल की बदौलत सऊदी अरब ने मिस्र को हराया

By भाषा | Published: June 25, 2018 10:27 PM2018-06-25T22:27:37+5:302018-06-25T22:30:16+5:30

ग्रुप-ए से उरूग्वे की टीम अपने तीनों मैच जीतकर नौ अंक के साथ शीर्ष पर रहते हुए नाकआउट में पहुंची।

fifa world cup 2018 saudi arab beat egypt 2 1 in group a match | FIFA World Cup: आखिरी मिनट में सलेम के गोल की बदौलत सऊदी अरब ने मिस्र को हराया

Saudi Arab beat Egypt

वोल्गोग्राद (रूस), 25 जून: सऊदी अरब ने सलेम अल दावसरी के इंजरी टाइम के अंतिम मिनट में दागे गोल की बदौलत ग्रुप-ए के महज औपचारिकता वाले मैच में मिस्र को 2-1 से हराकर जीत के साथ फीफा वर्ल्ड कप-2018 को अलविदा कहा।

सऊदी अरब को मैच में दो विवादास्पद पेनल्टी मिली जिसमें से दूसरी को सलमान अल फराज (45 प्लस 6 मिनट) ने गोल में बदला जिसके बाद सलीम (90 प्लस 5 मिनट) ने टीम की जीत सुनिश्चित की। मिस्र के लिए मैच का पहला और एकमात्र गोल मोहम्मद सालाह ने 22वें मिनट में किया।

यह भी पढ़ें- FIFA World Cup 2018: ऊरुग्वे ने निकला रूस का दम, 3-0 से हराकर ग्रुप-ए में टॉप पर

सऊदी अरब और मिस्र दोनों पहले ही नाकआउट की दौड़ से बाहर हो चुके थे। इस जीत के साथ सऊदी अरब की टीम तीन मैचों में दो हार और एक जीत से तीन अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही। मिस्र की टीम ने अपने तीनों मैच गंवाए और टीम खाता खोले बिना ही विश्व कप से बाहर हो गई।

इस ग्रुप से उरूग्वे की टीम अपने तीनों मैच जीतकर नौ अंक के साथ शीर्ष पर रहते हुए नाकआउट में पहुंची जबकि मेजबान रूस दो जीत और एक हार से छह अंक जुटाते हुए अंतिम 16 में जगह बनाने वाली ग्रुप की दूसरी टीम रही। 

मिस्र के 45 वर्षीय गोलकीपर एसाम अल हदारी इस मैच के साथ फुटबाल विश्व कप में खेलने वाले सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी बन गए। अल हदारी ने कोलंबिया के गोलकीपर फेरिड मोंड्रेगोन के रिकार्ड को तोड़ा जो 2014 में ब्राजील में हुए विश्व कप में 43 साल और तीन दिन की उम्र में जापान के खिलाफ मैच में उतरे थे। 

फीफा वर्ल्ड कप से जुड़ी सारी खबरें यहां पढ़ें

Web Title: fifa world cup 2018 saudi arab beat egypt 2 1 in group a match

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे