FIFA World Cup 2018: मिलिए मिस्र की 'गोल मशीन' मोहम्मद सालाह से, जिन पर रहेंगी दुनिया की निगाहें

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 9, 2018 05:14 PM2018-06-09T17:14:13+5:302018-06-09T17:15:58+5:30

Mohamed Salah: मिस्र के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद सलाह को इस वर्ल्ड कप के स्टार खिलाड़ियों में से एक गिना जा रहा है

FIFA World Cup 2018: Mohamed Salah profile world cup record for Egypt | FIFA World Cup 2018: मिलिए मिस्र की 'गोल मशीन' मोहम्मद सालाह से, जिन पर रहेंगी दुनिया की निगाहें

मोहम्मद सालाह

नई दिल्ली, 09 जून: 21वां फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल 14 जून से रूस में शुरू हो रहा है। इस वर्ल्ड कप में टॉप टीमों के बीच कुछ ऐसी भी टीमें हैं जो चैंपियन बनने नहीं बल्कि अपनी छाप छोड़ने उतरेंगी। ऐसी ही एक टीम है मिस्त्र की, जिसे ग्रुप-ए में मेजबान रूस, सऊदी अरब और उरूग्वे के साथ रखा गया है। मिस्र टीम में एक ऐसा खिलाड़ी शामिल है जिसे इस वर्ल्ड कप के सबसे स्टार खिलाड़ियों में से एक के तौर पर देखा जा रहा है, इस खिलाड़ी का नाम है, मोहम्मद सालाह। 

सालाह ने इस साल लीवरपूल के लिए खेलते हुए अपनी गोल दागने की क्षमता से दुनिया को हैरान कर दिया। उन्होंने लीवरपूल के लिए पहले ही सीजन में 43 मैच में 48 गोल दागते हुए फुटबॉल राइटर्स असोसिएशन का बेस्ट फुटबॉलर ऑफ द इयर का खिताब जीता। सालाह ये अवॉर्ड जीतने वाले पहले अफ्रीकी खिलाड़ी हैं। 

यही नहीं सालाह ने लीवरपूल के लिए प्रीमियर लीग के अपने पहले ही सीजन में 36 मैचों में 32 गोल दागे, जो एक सीजन में लीवरपूल के लिए सबसे ज्यादा प्रीमियर लीग गोल हैं। उन्होंने इस सीजन में लीवरपूल के लिए अपने दमदार खेल से एक ही महीने में तीन प्रीमियर लीग अवॉर्ड जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। अपने दमदार खेल से उन्होंने दुनिया भर के फुटबॉल फैंस के दिल में जगह बनाई है। सालाह को इस वर्ल्ड कप में मिस्र की सबसे बड़ी उम्मीद के तौर पर देखा जा रहा है। (पढ़ें: FIFA World Cup: क्या रोनाल्डो दिलाएंगे अपने देश को पहला खिताब? फीके रिकॉर्ड पर उम्मीदों का बोझ)

कौन हैं मिस्र के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद सालाह?

सालाह का जन्म 15 जून 1992 को मिस्त्र में हुआ था। सालाह मिस्र की अफ्रीका अंडर-20 कप ऑफ नेशंस की ब्रॉन्ज मेडल विजेता टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा वह मिस्र के लिए 2011 के फीफा अंडर-20 वर्ल्ड कप में भी खेले थे और साथ ही वह 2012 समर ओलंपिक में भी मिस्र टीम का हिस्सा थे। (पढ़ें: फीफा वर्ल्ड कप: जानिए किसने जीते हैं सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप, कौन-कब बना विजेता

सालाह ने अपने बेहतरीन खेल से मिस्र को 2017 में अफ्रीका कप ऑफ नेशंस के फाइनल में पहुंचाया और फिर 2018 के वर्ल्ड कप में मिस्र के जगह बनाने में भी उनका अहम योगदान था। सालाह वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर में मिस्र के लिए सबसे ज्यादा गोल (5 गोल) दागने वाले खिलाड़ी रहे। (पढ़ें: फीफा वर्ल्ड कप: नेमार पर होगा ब्राजील के 16 साल के सूखे को खत्म करने का दारोमदार)

वह इंग्लिश फुटबॉल क्लब लीवरपूल के लिए खेलते हैं और अपने पहली ही प्रीमियर लीग सीजन में 36 गोल दागकर लीवरपूल के फुटबॉल इतिहास के सबसे कामयाब खिलाड़ी बन गए।

मोहम्मद सालाह का कमाल का रिकॉर्ड

25 साल के सालाह की गोल दागने की क्षमता से दुनिया हैरान है। वह अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में मिस्र के लिए अब तक 57 मैचों में 33 गोल दागे हैं। अपने फुटबॉल करियर में सालाह अब तक कुल 303 मैचों में 121 गोल दाग चुके हैं। (पढ़ें: FIFA World Cup 2018: महान मेसी को वर्ल्ड कप जीत की तलाश, खत्म होगा अर्जेंटीना का 32 साल लंबा इंतजार?)

मोहम्मद सालाह इस फीफा वर्ल्ड के उन स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन पर सबकी निगाहें होंगी। अगर वह अपनी लय में खेले तो मिस्र की टीम इस वर्ल्ड कप में टॉप-टीमों के बीच उलटफेर कर सकती है।

Web Title: FIFA World Cup 2018: Mohamed Salah profile world cup record for Egypt

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे