FIFA World Cup: मैक्सिको की 1985 के बाद जर्मनी पर पहली जीत, लोजानो बने हीरो

By विनीत कुमार | Published: June 17, 2018 11:09 PM2018-06-17T23:09:57+5:302018-06-17T23:12:14+5:30

दूसरे हाफ में जर्मनी ने रणनीति बदली और ज्यादा आक्रामकता दिखाई लेकिन इसके जवाब में मैक्सिको ने भी अपना अटैक कायम रखा।

fifa world cup 2018 mexico stun germany with Hirving Lozano goal | FIFA World Cup: मैक्सिको की 1985 के बाद जर्मनी पर पहली जीत, लोजानो बने हीरो

Mexico stun Germany

मॉस्को, 17 जून: हिरविंग लोजानो के 35वें मिनट में किए गए शानदार गोल की बदौलत फीफा वर्ल्ड कप 2018 के अपने पहले मैच में मैक्सिको ने मौजूदा चैम्पियन जर्मनी को 1-0 से हरा दिया। 1985 के बाद यह पहला मौका है जब जर्मनी को मैक्सिको के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।

लुज्निकी स्टेडियम में रविवार को ग्रुप-एफ के इस पहले मैच में गेंद को ज्यादा समय तक अपने पास रखने में जर्मनी की टीम जरूर कामयाब रही लेकिन शुरू से ही मैक्सिको के अप्रत्याशित आक्रमण ने उसे खूब परेशानी में डाला। मैक्सिको को दूसरे ही मिनट में कॉर्नर मिला। इसके बाद 13वें मिनट में भी मैक्सिको को एक फ्री किक मिली हालांकि इन सभी मौकों पर जर्मनी के अनुभवी गोलकीपर मैनुअल नेयोर ने अच्छा बचाव किया।

इसके बाद 35वें मिनट का वह लम्हा आया जब मैक्सिको के खिलाड़ी जर्मनी का डिफेंस भेजने में कामयाब हो गए। मैक्सिको के फॉरवर्ड जेवियर हर्नाडेज ने अपनी दाएं ओर लोजानो को पास दिया और इस खिलाड़ी ने अकेले दम पर जर्मनी के डिफेंडर्स को छकाते हुए शानदार गोल दाह दिया।

जर्मनी को फिर 39वें मिनट में फ्री-किक भी मिली लेकिन टोनी क्रूज के शॉट को मैक्सिको के गोलकीपर गुइलर्मो ओकोआ बाईं ओर उछाल मारते हुए नाकाम कर दिया।

दूसरे हाफ में जर्मनी ने रणनीति बदली और ज्यादा आक्रामकता दिखाई लेकिन इसके जवाब में मैक्सिको ने भी अपना अटैक कायम रखा। 67वें मिनट में जर्मनी को कॉर्नर मिली लेकिन उसे उसका फायदा नहीं हो सका। जर्मनी ने इसके बाद अपना अटैक और तेज किया। हालांकि, 78वें मिनट में मैक्सको के जबर्दस्त अटैक ने सभी को चौंका दिया। राफेल मार्केज अकेले ही कई डिफेंडर्स को छकाते हुए जर्मनी के गोलपोस्ट के करीब पहुंच गए। हालांकि, उनका शॉट बेकार गया। गेंद जर्मनी के गोलपोस्ट से ऊपर होती हुई बाहर चली गई।

मैच के आखिरी मिनटों में जर्मनी ने बराबरी हासिल करने के कई प्रयास किए। इसी कोशिश में 83वें मिनट में जर्मनी के थॉमस म्यूलर को जेवियर हर्नांडेज के खिलाफ गलत तरीके से गेंद को टैकल करने के लिए रेफरी ने येलो कार्ड दिखा दिया।

जर्मनी अब अपना अपना अगला मुकाबला शनिवार को स्वीडन से खेलेगा। वहीं, मेक्सिको को दक्षिण कोरिया से खेलना है।

Web Title: fifa world cup 2018 mexico stun germany with Hirving Lozano goal

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे