FIFA World Cup, Suadi Arabia Vs Egypt: मिस्र को 2-1 से हराकर सऊदी अरब ने जीत के साथ खत्म किया सफर

By विनीत कुमार | Published: June 25, 2018 06:28 PM2018-06-25T18:28:19+5:302018-06-25T21:40:42+5:30

FIFA World Cup 2018: ग्रुप-ए में मिस्र और सऊदी अरब के बीच मैच का लाइव अपडेट...

fifa world cup 2018 group a saudi arabia vs egypt match live update and goal score | FIFA World Cup, Suadi Arabia Vs Egypt: मिस्र को 2-1 से हराकर सऊदी अरब ने जीत के साथ खत्म किया सफर

Saudi Arabia Vs Egypt Live

वोल्गोग्राद (रूस), 25 जून: नॉकआउट की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुके सऊदी अरब फीफा वर्ल्ड कप-2018 का अपना सफर जीत के साथ खत्म किया। सऊदी ने अपने आखिरी मैच में मिस्र को 2-1 से हराया। ग्रुप-ए की इन दोनों टीमों को अपने पहले दो मैचों में हार मिली थी और दोनों वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी हैं। 

मिस्र को टूर्नामेंट से पहले ही निराशा झेलनी पड़ी, क्योंकि उसके स्टार स्ट्राइकर मोहम्मद सालाह लिवरपूल की तरफ से चैंपियन्स लीग फाइनल में खेलते हुए चोटिल हो गए थे। सालाह की शानदार फार्म को देखकर मिस्र को ग्रुप ए से अगले दौर में जगह बनाने का दावेदार माना जा रहा था। हालांकि, ऐसा नहीं हो सका।

मिस्र पहले मैच में उरुग्वे से 0-1 से हार गया था जबकि दूसरे मैच में रूस ने उसे 3-1 से हराया था। दूसरी तरफ सऊदी अरब अब तक एक भी गोल करने में नाकाम रहा है। उसे उदघाटन मैच में रूस ने 5-0 से करारी शिकस्त दी थी। इसके बाद उरुग्वे ने उसे 1-0 से पराजित किया था।

फीफा वर्ल्ड कप, Saudi Arabia Vs Egypt Live:

- मैच खत्म, सऊदी ने 2-1 से जीता वर्ल्ड कप-2018 का अपना आखिरी मैच।

- आखिरी मिनट में (90+5) सलेम ल दावसरी ने गोल कर सऊदी को 2-1 की बढ़त दिलाई।


- हाफ टाइम के बाद खेल शुरू

- हाफ टाइम की घोषणा। मिस्र और सऊदी अरब 1-1 से बराबरी पर।

- हाफ टाइम से ठीक पहले सऊदी अरब को एक और पेनल्टी मिली है। ये दूसरी पेनल्टी और सऊदी ने (45+6 मिनट)  गोल कर बराबरी कर ली है।

- 40वें मिनट में सऊदी को पेनल्टी और मिस्र के गोलकीपर एशाम एल हैडरी ने दाएं ओर डाइव लगाते हुए शानदार बचाव किया। सऊदी के फहाद अल मुलवलाद ने यह शॉट लिया था।

- 30वें मिनट में सऊदी को फ्री किक, अल शहरानी ने शॉट खेला लेकिन गेंद गोलपोस्ट के ऊपर से बाहर चली गई।

- 22वें मिनट में मैच का पहला गोल। मोहम्मद सालाह ने गोल कर मिस्र को 1-0 की बढ़त दिलाई। सालाह ने इल सेड से पास लिया और बाएं पैर से शानदार शॉट खेलते हुए गेंद को गोलपोस्ट की ओर धकेल दिया।

- 17वें मिनट में मोहम्मद सलाह के पास गेंद। सऊदी अरब के हावस्वाई ने उन्हें रोका और गेंद को गोलकीपर की ओर बढ़ दिया।

- 15 मिनट का खेल पूरा। अब भी दोनों टीमों के गोल की तलाश।

- तीसरे मिनट में सऊदी के लिए गोल का मौका। हालांकि, सऊदी खिलाड़ी का शॉट मिस्र के गोलपोस्ट से काफी वाइड रहा।

- दोनों देशों के राष्ट्रगान के बाद मुकाबला शुरू। ये है दोनों टीमों की लाइनअप


- शाम 7.30 बजे से शुरू होगा मैच। दोनों टीमें पहले ही वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं- 

सऊदी अरब

गोलकीपर्स: मोहम्मद अल ओवैस, यासील अल मोसैलेम, अब्दुल्ला अल मेओफ।

डिफेंडर्स: मंसूर अल हरबी, यासील अल शाहरानी, मोहम्मद अल ब्रेइक,  मोताज हावसावी, ओसामा हावसावी, ओमार हावसावी, अली अल बुलाही।

मिडफील्डर्स: अब्दुल्ला अल खैबरी, अब्दुलमलेक अल खैबरी,  ओताइफ, तैसीर अल जासिम, होसैन अल मोगाहवी, सलमान अल फराज, मोहम्मद कन्नो, हट्टन बाहेब्री, सलेम अल दावसरी, याह्या अल शेहरी, फहाद अल मुववल्लाद।

फॉरवर्ड्स: मोहम्मद अल सहलावी, मुहान्नाद अस्सीरी।

मिस्र:

गोलकीपर्स: एसाम अल हैडरी, मोहम्मद अल-शेनावी, शेरिफ एकरैमी।

डिफेंडर्स: अहमद फतही, साद समीर, अयमान अशरफ, महमूद हमदी, मोहम्मद अब्देल-शफी, अहमद हेगाजी, अली गब्र, अहमद अलमोहम्मदी, ओमार गबर 

मिडफील्डर्स: तारेक हमीद, शिकाबाला, अब्दल्ला सैद, सैम मोरसी, मोहम्मद अलनेनी, महमूद कहराबा, रमजान सोभी, महमूद हसन,  एमर वारदा।

फॉरवर्ड्स: मारवान मोहसेन, मोहम्मद सालाह

Web Title: fifa world cup 2018 group a saudi arabia vs egypt match live update and goal score

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे