FIFA World Cup: स्विस डिफेंस ने नेमार का जादू किया बेअसर, ब्राजील-स्विट्जरलैंड मैच 1-1 से ड्रा
By विनीत कुमार | Published: June 18, 2018 01:59 AM2018-06-18T01:59:54+5:302018-06-18T02:11:21+5:30
नेमार पर सभी की नजरें थी और लेकिन स्विट्जरलैंड की मजबूत रक्षापंक्ति के सामने उनकी एक न चली।
मॉस्को, 18 जून: फीफा वर्ल्ड कप 2018 के ग्रुप-ई में ब्राजील और स्विट्जरलैंड के बीच खेला गया तेज-तर्रार रोमांचक मुकाबला 1-1 से ड्रा पर खत्म हुआ। ब्राजील की ओर से फिलिप काउटिन्हो ने मैच के 21वें मिनट में ही गोल कर टीम को बढ़त दिला दी। हालांकि, हाफ टाइम के ठीक बाद स्विट्जरलैंड के स्टीवन जुबेर ने गोल कर ब्राजीलियाई फैंस का मायूस कर दिया।
नेमार पर सभी की नजरें थी और लेकिन स्विट्जरलैंड की मजबूत रक्षापंक्ति के सामने उनकी एक न चली। कई मौकों पर स्विस खिलाड़ी नेमार को बांधे नजर आए और इसके लिए उन्होंने हर संभव तरीका आजमाया। मैच का आकर्षण खेल की तेजी रही और दोनों ओर से एक के बाद एक आक्रमण होते रहे। खासकर ब्राजीलियाई खिलाड़ियों ने उसी तेज शैली का खेल दिखाया, जिसके लिए वे विख्यात हैं।
बहरहाल, ब्राजील के सामने गोल का पहला आसान मौका 12वें मिनट में आया। नेमार ने बॉक्स के बाहर से बेहतरीन पास दी लेकिन पाउलिन्हो गेंद से पीछे रह गए और बाकी का काम स्विस गोलकीपर यान सोमर ने पूरा करते हुए एक अच्छा मौका ब्राजील के हाथ से छीन लिया। (और पढ़ें- FIFA World Cup: मैक्सिको की 1985 के बाद जर्मनी पर पहली जीत, लोजानो बने हीरो)
इसके कुछ देर बाद 20वें मिनट में मिडफील्डर काउटिन्हो ने गोल कर ब्राजील को 1-0 की बढ़त दिला दी। 31वें मिनट में नेमार के खिलाफ फाउल के लिए स्वि़ट्जरलैंड के कैप्टन स्टीफन लिचस्टेनेर को येलो कार्ड दिखाया गया। नतीजतन ब्राजील को फ्री किक और फिर अगले ही मिनट में कॉर्नर भी मिला। हालांकि, स्विट्जरलैंड को गोल के रूप में और नुकसान नहीं हुआ।
इसके बाद दूसरे हाफ में 50वें मिनट में स्विट्जरलैंड को मिले कॉर्नर पर स्टीवन जुबेर ने शानदार हेडर लगाकर स्विट्जरलैंड को बराबरी दिला दी।
स्विट्जरलैंड के बराबरी कर लेने के बाद ब्राजील ने भी अपना आक्रमण तेज किया। 78वें मिनट में नेमार ने बॉक्स के बाहर से ही शॉट खेला लेकिन स्विस गोलकीपर ने आगे की ओर गिरते हुए गेंद को अपने काबू में कर लिया। (और पढ़ें- FIFA World Cup: आठ साल बाद वर्ल्ड कप खेल रहे सर्बिया ने कोस्टा रिका को हराया, कोलारोव ने दागा गोल)
नेमार ने 88वें मिनट में हेडर से गोल करके ब्राजील को बढ़त दिलाने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सके। ठीक दो मिनट बाद 90वें मिनट में बेहद करीबी मामला ब्राजील के लिए आया। ब्राजील को फ्री किक मिला नेमार का शॉट भी बेहद सटीक रहा। हालांकि स्विट्जरलैंड के गोलकीपर ने सही अंदाजा लगाते हुए गेंद को रोक लिया। गेंद गोलकीपर से छिटक कर थोड़ी दूर गई लेकिन वहां कोई और ब्राजीलियाई खिलाड़ी मौजूद नहीं था।
इंजुरी टाइम के आखिरी मिनट में भी ब्राजील को एक और फ्री किक मिली लेकिन नेमार उस पर कुछ खास नहीं कर सके। ब्राजील को अब अपना अगला मैच शुक्रवार को कोस्टा रिका से खेलना है। वहीं, स्विट्जरलैंड का सामना सर्बिया से होगा। (फीफा वर्ल्ड कप से जुड़ी सारी खबरें यहां पढ़ें)