फीफा ने 2022 विश्व कप में 48 टीमों को शामिल करने की योजना को किया रद्द

By भाषा | Published: May 23, 2019 04:13 PM2019-05-23T16:13:11+5:302019-05-23T16:13:11+5:30

FIFA World Cup 2022: फुटबॉल की वैश्विक संस्था के अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो को फीफा के कतर में 2022 में होने वाले विश्व कप में 48 टीमों को शामिल करने के प्रस्ताव को रद्द करने लगा झटका

FIFA Drops Plans For 48-Team in World Cup 2022 | फीफा ने 2022 विश्व कप में 48 टीमों को शामिल करने की योजना को किया रद्द

फीफा ने रद्द किया वर्ल्ड कप 2022 में 48 टीमों के खेलने का प्रस्ताव

लुसाने, 23 मई: फीफा ने कतर में 2022 में होने वाले विश्व कप में 48 टीमों को शामिल करने के प्रस्ताव को रद्द कर दिया है जिससे इस फुटबॉल की वैश्विक संस्था के अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो को झटका लगा है। इस खाड़ी देश में 2022 के टूर्नामेंट अब पहले की तरह 32 देश ही भाग लेंगे।

फीफा ने कहा कि उसने इस योजना को विस्तार से देखने और व्यापक परामर्श प्रक्रिया के बाद रद्द कर दिया। फीफा ने एक बयान में कहा, 'टूर्नामेंट को अब इसके मूल रूप से यानी 32 टीमों के साथ खेला जाएगा और पांच जून को फीफा की अगली कांग्रेस में कोई प्रस्ताव प्रस्तुत नहीं किया जाएगा।' इन्फेंटिनो इस टूर्नामेंट का विस्तार कर इसमें 48 टीमों को शामिल करना चाहते थे लेकिन कतर के पड़ोसी देशों द्वारा प्रतिबंध लगने के कारण उनकी योजना खटाई में पड़ गयी। 

फीफा ने ये कदम यूरोप के टॉप फुटबॉल क्लबों द्वारा मार्च में वर्ल्ड कप में 48 टीमों की प्रस्ताविक योजना का ये कहते हुए विरोध करने के बाद उठाया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ऐसा होने पर वह इसका बॉयकॉट करेंगे। 

हालांकि अगर 48 टीमों का वर्ल्ड कप होता तो एक अध्ययन के मुताबिक, इससे कतर को 300-400 मिलियन यूरो की अतिरिक्त आमदनी होती।

Web Title: FIFA Drops Plans For 48-Team in World Cup 2022

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे