रोनाल्डो और मेसी को पीछे छोड़ लुका मौड्रिच ले गए इस साल का बैलेन डी अवॉर्ड

By मेघना वर्मा | Published: December 4, 2018 10:02 AM2018-12-04T10:02:19+5:302018-12-04T10:02:19+5:30

इस साल दूसरे नम्बर पर रोनाल्डो, फ्रांस के एंटोनियो ग्रिजमैन तीसरे और किलियन एम्बाप्पे चौथे स्थान पर रहे।

croatia midfielder luka modric won the 2018 ballon dor award | रोनाल्डो और मेसी को पीछे छोड़ लुका मौड्रिच ले गए इस साल का बैलेन डी अवॉर्ड

रोनाल्डो और मेसी को पीछे छोड़ लुका मौड्रिच ले गए इस साल का बैलेन डी अवॉर्ड

साल 2018 का बैलेन डी ऑर अवॉर्ड क्रोएशियाई फुटबॉल टीम के कप्तान लुका मौड्रिच को मिला है। आपको बता दें इससे पहले यह खिताब  पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनल मेसी के नाम था। इन दोनों को ही पीछे छोड़कर लुका मौड्रिच को यह खिताब दिया गया। 

इस साल दूसरे नम्बर पर रोनाल्डो, फ्रांस के एंटोनियो ग्रिजमैन तीसरे और किलियन एम्बाप्पे चौथे स्थान पर रहे। वहीं पांचवे स्थान पर बार्सिलोना के कप्तान मेसी रहे। 

दस साल से सिर्फ मेसी और रोनाल्डो जीत रहे थे अवॉर्ड



 

पिछले दस साल से ये बैलेन डी का अवॉर्ड मेसी और रोनाल्डो जीत रहे थे। इस बार परंपरा को तोड़कर मौड्रिच ने अपने नाम ये खिताब कर लिया है। इसी साल मौड्रिच अपनी टीम को वर्ल्ड कप के फाइनल तक ले जाने में सफल हुए थे। इनके खेल की बात करें तो मौड्रिच ने अभी तक 118 अंतरराष्ट्रीय मैच में 14 और 603 क्लब मैच में 74 गोल किये हैं। 

मौड्रिच ने अपने दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा की 2018 उनके लिए सपने जैसा है। 33 साल के मौड्रिच ने कहा कि उन्होंने अपने पूरे करियर में सिर्फ हार्ड वर्क और विपरीत परिस्थितियों में खुद पर विश्वास रखा। उन्हें लगता है यही सफलता की सबसे बड़ी सीढ़ी है। 

English summary :
Luka Modric won the 2018 ballon d'or award: Captain Luca Maudritch of the Croatian football team received the Ballen d'Or of the year 2018.


Web Title: croatia midfielder luka modric won the 2018 ballon dor award

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे