क्रिस्टियानो रोनाल्डो से आगे निकले लियोनेल मेसी, रिकॉर्ड सातवीं बार जीता Ballon d'Or award, महिला वर्ग में अलेक्सिया पुतेलास ने मारी बाजी

By भाषा | Published: November 30, 2021 01:23 PM2021-11-30T13:23:47+5:302021-11-30T13:28:14+5:30

लियोनेल मेसी के 613 अंक रहे, जबकि पोलैंड के स्ट्राइकर राबर्ट लेवांडोवस्की 580 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे।

Cristiano Ronaldo Lionel Messi wins Ballon d'Or award record 7th time; Ronaldo finishes outside top 5 in voting | क्रिस्टियानो रोनाल्डो से आगे निकले लियोनेल मेसी, रिकॉर्ड सातवीं बार जीता Ballon d'Or award, महिला वर्ग में अलेक्सिया पुतेलास ने मारी बाजी

34 वर्ष के मेसी के शानदार प्रदर्शन के दम पर अर्जेटीना ने जुलाई में कोपा अमेरिका खिताब जीता।

Highlightsबार्सीलोना और अर्जेंटीना में सभी साथी खिलाड़ियों को धन्यवाद देना चाहता हूं।मेसी के नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो से दो अधिक यह पुरस्कार है। रोनाल्डो छठे स्थान पर रहे। मेस्सी ने बार्सीलोना के लिये कुल 672 गोल किये हैं।

पेरिसः लियोनेल मेसी ने रिकॉर्ड सातवीं बार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का ‘ बलोन डी ओर ’ पुरस्कार मिला, जिन्होंने बार्सीलोना के साथ आखिरी सत्र में शानदार प्रदर्शन किया और अर्जेंटीना के साथ पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब जीता। वहीं महिला वर्ग में अलेक्सिया पुतेलास ने बार्सीलोना और स्पेन के लिये अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर पुरस्कार जीता।

34 वर्ष के मेसी के शानदार प्रदर्शन के दम पर अर्जेटीना ने जुलाई में कोपा अमेरिका खिताब जीता। मेसी ने पुरस्कार जीतने के बाद अनुवादक की मदद से कहा ,‘मैं बहुत खुश हूं। नये खिताबों के लिये लड़ते रहना अच्छा लगता है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ पता नहीं अभी कितने साल बाकी है लेकिन उम्मीद है कि काफी समय है। मैं बार्सीलोना और अर्जेंटीना में सभी साथी खिलाड़ियों को धन्यवाद देना चाहता हूं।’

मेसी के 613 अंक रहे, जबकि पोलैंड के स्ट्राइकर राबर्ट लेवांडोवस्की 580 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे। मेसी ने कहा ,‘‘ मैं रॉबर्ट से यह कहना चाहता हूं कि तुम्हारा प्रतिद्वंद्वी होना सम्मान की बात है । हर कोई यह कहेगा कि तुम पिछले साल इसके हकदार थे।’’ यह पुरस्कार फ्रांस की फुटबॉल पत्रिका बलोन डीओर द्वारा 1956 से हर साल सर्वश्रेष्ठ पुरूष फुटबॉलर को दिया जाता है।

यह 2018 से महिला वर्ग में भी दिया जा रहा है ।दोनों पुरस्कार 2020 में कोरोना महामारी के कारण नहीं दिये गए थे । लेवांडोवस्की ने एक सत्र में बुंडेस्लीगा में 41 गोल का रिकॉर्ड बनाया जो जर्मनी के दिग्गज गर्ड म्यूलर से एक गोल अधिक है। उन्होंने फरवरी से सितंबर तक बायर्न म्युनिख के लिये लगातार 19 मैचों में गोल किये।

वह इस सत्र में बायर्न के लिये 20 मैचों में 25 गोल कर चुके हैं । चेल्सी और इटली के मिडफील्डर जोर्गिन्हो तीसरे स्थान पर रहे जबकि रीयाल मैड्रिड और फ्रांस के फॉरवर्ड करीम बेंजीमा चौथे स्थान पर रहे । पुतेलास ने इस साल 42 मैचों में 26 गोल किये।

उन्होंने चेल्सी के खिलाफ चैम्पियंस लीग फाइनल में भी गोल किया था। वह यूएफा की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी भी रही। उन्होंने कहा ,‘‘ यह बहुत खास पल है। मैं बहुत भावुक हो गई हूं ।मैं अपने साथी खिलाड़ियों को धन्यवाद देना चाहती हूं।’’

मेसी के नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो से दो अधिक यह पुरस्कार है। रोनाल्डो छठे स्थान पर रहे। मेस्सी ने बार्सीलोना के लिये कुल 672 गोल किये हैं। अपने आखिरी सत्र में उन्होंने 38 गोल दागे और कोपा डेल रे फाइनल भी जीता। कोपा अमेरिका में उन्होंने चार गोल किये और पांच में मदद की। अब वह पेरिस सेंट जर्मेन के लिये खेलते हैं जिसके लिये अब तक नौ मैचों में चार गोल कर चुके हैं। 

Web Title: Cristiano Ronaldo Lionel Messi wins Ballon d'Or award record 7th time; Ronaldo finishes outside top 5 in voting

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे