Coronavirus के बीच टूर्नामेंट की उम्मीद, स्वीडन ने भारतीय टीम के कोच के लिए किया फ्लाइट का इंतजाम

By भाषा | Published: March 31, 2020 09:23 PM2020-03-31T21:23:35+5:302020-03-31T21:23:35+5:30

कोविड-19 के कारण भले ही दुनिया भर में खेल प्रतियोगितायें रद्द या स्थगित हो गयी हों लेकिन दास ने कहा कि एआईएफएफ को इस टूर्नामेंट के आयोजित होने की उम्मीद है।

COVID-19 Impact: Swedish government arranged flight to take India U-17 women's team coach Dennerby home | Coronavirus के बीच टूर्नामेंट की उम्मीद, स्वीडन ने भारतीय टीम के कोच के लिए किया फ्लाइट का इंतजाम

Coronavirus के बीच टूर्नामेंट की उम्मीद, स्वीडन ने भारतीय टीम के कोच के लिए किया फ्लाइट का इंतजाम

भारतीय महिला अंडर-17 विश्व कप फुटबॉल टीम के स्वीडिश कोच थामस डेनेरबी बुधवार को स्वदेश रवाना होंगे क्योंकि कोविड-19 महामारी के चलते देश में 21 दिन के लॉकडाउन से खिलाड़ियों की ट्रेनिंग रुक गयी है। स्वीडिश सरकार ने भारत में अपने नागरिकों को ले जाने का इंतजाम किया है, डेनेरबी और हमवतन फिटनेस कोच पर कार्लसन इसी फ्लाइट से रवाना होंगे।

भारतीय फुटबॉल महासचिव कुसल दास ने मंगलवार को कहा, ‘‘हां, मुख्य कोच डेनेरबी कल अपने घर स्वीडन के लिये रवाना हो रहे हैं। अभी कोई ट्रेनिंग नहीं चल रही और खिलाड़ी भी अपने घर जा चुके हैं। ’’ फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप भारत में पांच स्थलों पर दो से 21 नवंबर तक खेला जायेगा।

60 साल के अनुभवी डेनेरबी को पिछले साल नवंबर में मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। उन्होंने स्वीडन की महिला राष्ट्रीय टीम को 2011 में जर्मनी में फीफा महिला विश्व कप में तीसरे स्थान तक पहुंचाया था और टीम 2012 लंदन ओलंपिक में क्वार्टरफाइनल तक पहुंची थी। यह पूछने पर कि डेनेरबी कब भारत लौटेंगे तो दास ने कहा, ‘‘जब खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शुरू होगी तक वह लौट आयेंगे।’’

कोविड-19 के कारण भले ही दुनिया भर में खेल प्रतियोगितायें रद्द या स्थगित हो गयी हों लेकिन दास ने कहा कि एआईएफएफ को इस टूर्नामेंट के आयोजित होने की उम्मीद है।

Web Title: COVID-19 Impact: Swedish government arranged flight to take India U-17 women's team coach Dennerby home

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे