बांग्लादेश के खिलाफ ड्रॉ के बाद भारतीय कप्तान ने फैंस से मांगी माफी, कहा- सॉल्टलेक में हमने किया निराश

By भाषा | Published: October 16, 2019 12:53 PM2019-10-16T12:53:41+5:302019-10-16T12:53:41+5:30

छेत्री ने ट्वीट किया, ‘‘हम उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर सके जैसा सॉल्ट लेक स्टेडियम पर माहौल था। ड्रेसिंग रूम में इसे लेकर काफी निराशा है।’’

Couldn’t deliver a performance to match the atmosphere at Salt Lake, Sunil Chhetri apologises to fans | बांग्लादेश के खिलाफ ड्रॉ के बाद भारतीय कप्तान ने फैंस से मांगी माफी, कहा- सॉल्टलेक में हमने किया निराश

बांग्लादेश के खिलाफ ड्रॉ के बाद भारतीय कप्तान ने फैंस से मांगी माफी, कहा- सॉल्टलेक में हमने किया निराश

Highlightsभारतीय टीम ने आखिरी मिनट में किए गोल की बदौलत बांग्लादेश के खिलाफ ड्रॉ खेला।ड्रॉ के बाद भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने फैंस से माफी मांगी।

कोलकाता, 16 अक्टूबर। भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने बुधवार को कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ ड्रॉ रहे फीफा विश्व कप क्वालिफायर मैच में टीम का प्रदर्शन सॉल्ट लेक स्टेडियम के जबर्दस्त माहौल के सामने कुछ नहीं था। आखिरी मिनटों पर आदिल खान के गोल ने भारत को अपने से निचली रैंकिंग वाली टीम से हारने से बचाया। भारत की जीत की आस लेकर आए दर्शकों को हालांकि इस प्रदर्शन से काफी निराशा हुई।

छेत्री ने ट्वीट किया, ‘‘हम उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर सके जैसा सॉल्ट लेक स्टेडियम पर माहौल था। ड्रेसिंग रूम में इसे लेकर काफी निराशा है।’’ उन्होंने कहा कि टीम मौकों का फायदा नहीं उठा सकी और डिफेंस का प्रदर्शन भी लचर था। उन्होंने कहा, ‘‘हमें कई मौके मिले लेकिन हम उन्हें भुना नहीं सके। हम प्रयास करते रहेंगे।’’

इस मैच में भी अंक बांटने से भारत की ग्रुप ई में आगे की राह मुश्किल हो गई है। भारत तीन मैचों में दो अंक लेकर ग्रुप में चौथे स्थान पर है। भारत अब 14 नवंबर को अफगानिस्तान और 19 नवंबर को ओमान से उनकी सरजमीं पर भिड़ेगा।

इस मैच में बांग्लादेश को साद उदीन ने 42वें मिनट में बढ़त दिलाई थी, लेकिन आदिल खान ने 89वें मिनट में बराबरी का गोल करके भारतीय टीम को शर्मसार होने से बचा दिया। इस तरह से भारतीय टीम का पिछले 20 वर्षों में बांग्लादेश पर जीत दर्ज करने का इंतजार बना रहा। उसने अपने इस पड़ोसी देश को आखिरी बार 1999 में सैफ खेलों में हराया था। इन दोनों टीमों के बीच पिछले तीन मैच बराबरी पर छूटे, जबकि 2009 सैफ खेलों में बांग्लादेश जीत दर्ज करने में सफल रहा था।

Web Title: Couldn’t deliver a performance to match the atmosphere at Salt Lake, Sunil Chhetri apologises to fans

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे