तालियों की गड़गड़ाहटों के आदी बुंदेसलीगा फुटबॉलरों का स्वागत करेगा खाली स्टेडियम और सन्नाटा

By भाषा | Published: May 15, 2020 10:04 AM2020-05-15T10:04:45+5:302020-05-15T10:08:52+5:30

Bundesliga: जर्मनी की बुंदेसलीगा में जब कोरोना संकट के बीच शनिवार को बोरूसिया डॉर्टमंड और शाल्के का सामना होगा तो युवा फुटबॉलरों को मिलेगा खाली स्टेडियम और नीरव सन्नाटा

Bundesliga to start with empty stands, will have a very different feel when it resumes | तालियों की गड़गड़ाहटों के आदी बुंदेसलीगा फुटबॉलरों का स्वागत करेगा खाली स्टेडियम और सन्नाटा

बुंदेसलीगा के मैचों की खाली स्टेडियम में वापसी होने जा रही है (Twitter)

Highlightsइतिहास में ऐसा मुकाबला कभी देखने को नहीं मिला होगा: सेबेस्टियन केल डॉर्टमंड शीर्ष पर काबिज बायर्न म्युनिख से चार अंक पीछे है जो रविवार को यूनियन बर्लिन से खेलेगा

बर्लिन: आम तौर पर जर्मन बुंदेसलीगा लीग में जब बोरूसिया डॉर्टमंड और शाल्के का सामना होता है तो मैदान में 80000 से अधिक फुटबॉल प्रेमियों के शोर से आकाश गूंजने लगता है लेकिन कोरोना महामारी के साये में हो रही इतिहास की ‘सबसे असामान्य’ डर्बी में अब युवा फुटबॉलरों को मिलेगा बस नीरव सन्नाटा।

शाल्के के खिलाफ इस मैच में ना तो जज्बात का सैलाब उमड़ेगा और ना ही हौसलाअफजाई के लिये तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई देगी। दर्शकों के बिना खेले जाने वाले इस मुकाबले में चुनिंदा मीडियाकर्मी और अधिकारी ही मौजूद होंगे। यहां तक कि राष्ट्रीय टीम के कोच जोकिम ल्यू को भी आने की अनुमति नहीं है।

डॉर्टमंड के पूर्व कप्तान सेबेस्टियन केल ने स्थानीय मीडिया से कहा ,‘‘इतिहास में ऐसा मुकाबला कभी देखने को नहीं मिला होगा।’’ डॉर्टमंड शीर्ष पर काबिज बायर्न म्युनिख से चार अंक पीछे है जो रविवार को यूनियन बर्लिन से खेलेगा। बुंदेसलीगा पहली यूरोपीय लीग होगी जहां सत्र की बहाली हो रही है।

इंग्लैंड , स्पेन और इटली में अभी फुटबॉल की बहाली में एक महीना और लगेगा। लीग के दौरान स्थानापन्न खिलाड़ी मास्क पहनेंगे । गोल का जश्न कोहनी टकराकर मनाया जायेगा। ना तो कोई हाथ मिलायेगा और ना गले मिलेगा। ना तो किसी टीम को घर में खेलने का फायदा मिलेगा और ना मेहमान टीम घाटे में रहेगी । 

Web Title: Bundesliga to start with empty stands, will have a very different feel when it resumes

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे