FIFA वर्ल्ड कप की 32 टीमों के बेस्ट खिलाड़ी, देखें टॉप पर है किस खिलाड़ी का नाम

By सुमित राय | Published: June 14, 2018 12:50 PM2018-06-14T12:50:48+5:302018-06-14T13:04:08+5:30

FIFA वर्ल्ड कप में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें आठ ग्रुप्स में रखा गया है, जिनके बीच 64 मैच खेले जाएंगे।

Best Players from 32 teams of FIFA World Cup 2018 | FIFA वर्ल्ड कप की 32 टीमों के बेस्ट खिलाड़ी, देखें टॉप पर है किस खिलाड़ी का नाम

Best Players from 32 teams of FIFA World Cup 2018

फुटबॉल के महाकुंभ फीफा वर्ल्ड का आगाज रूस के मास्को शहर में आज हो रहा है, जो 15 जुलाई को इसी शहर में फाइनल मैच के साथ खत्म होगा। इस साल 21वें फुटबॉल विश्व कप का आयोजन रूस के 11 शहरों के 12 स्टेडियम में होगा। इस साल वर्ल्ड कप में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें आठ ग्रुप्स में रखा गया है, जिनके बीच 64 मैच खेले जाएंगे।

चार लाख खिलाड़ियों में से चुने गए हैं बेस्ट खिलाड़ी

फीफा वर्ल्ड कप 2018 की सभी टीमों का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कौन है, इसकी लिस्ट जारी हुई है। यह लिस्ट फुटबॉल मैनेजमेंट से जुड़े गेम फुटबॉल मैनेजर की टीम ने जारी की है। गेम फुटबॉल मैनेजर के पास दुनिया के चार लाख खिलाड़ियों का डेटा बेस है और इन सभी में से बेस्ट खिलाड़ियों को चुना गया है। इन सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की कम्प्यूटर एनालिसिस के बाद सभी खिलाड़ियों की रेटिंग तय की गई।

इन खिलाड़ियों की रेटिंग है सबसे अच्छी

इसी रेटिंग अंक के आधार पर रूस में आयोजित वर्ल्ड कप की सभी टीमों का बेस्ट खिलाड़ी तय किया गया है। सबसे ज्यादा रेटिंग अंक 97 है। यह पुर्तगाल के रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी को मिले हैं। ब्राजील के नेमार और जर्मनी के मैनुएल न्यूअर को 95-95 अंक मिले हैं।

ये हैं वर्ल्ड कप की 32 टीमों के बेस्ट खिलाड़ी

टीमखिलाड़ीअंक
पुर्तगालक्रिस्टियानो रोनाल्डो97
अर्जेंटीनालियोनेल मेसी97
ब्राजीलनेमार95
जर्मनीमैनुएल न्यूअर95
बेल्जियमकेविन डी ब्रूइन91
स्पेनडेविड डेगिया90
क्रोएशियालुका मोड्रिच89
पोलैंडरॉबर्ट लेवानडोवस्की89
इंग्लैंडहैरी केन89
फ्रांसएंटोनी ग्रीजमैन88
मिस्रमोहम्मद सालाह86
उरुग्वेलुईस सुआरेज84
कोलंबियाजेम्स रोड्रिग्ज83
डेनमार्कक्रिस्टियन एरिक्सन82
कोस्टा रिकाकिलोर नेवास81
सेनेगलसादियो माने81
सर्बियानेमांजा माटिक78
दक्षिण कोरियाहेउंग मिन सोन77
स्वीडनएमिल फोर्सबर्ग76
जापानशिंजी कगावा75
मैक्सिकोकार्लोस वेला74
मोरक्कोहाकिम जिएच74
नाइजीरियाविक्टर मोसेस73
स्विट्जरलैंडरिकार्डो रोड्रिगेज73
रूसमारियो फर्नांडेस73
ऑस्ट्रेलियाएरोन मूय71
आइसलैंडजोहान बर्ग71
पेरूजैफरसन फरहान71
ईरानएलिरेजा जहानबख्श67
ट्यूनिशियायोहान बेनाउलेन67
पनामालुईस तेजादा63
सऊदी अरबफहाद अल-मुवाल्लाद60

आइसलैंड और पनामा का डेब्यू

फीफा विश्व कप 2018 में शामिल 32 टीमों में इस साल आइसलैंड और पनामा दो ऐसी टीमें हैं जो विश्व कप में डेब्यू कर रहे हैं। आइसलैंड इस साल टूर्नामेंट में सबसे कम आबादी वाला देश है, जिसकी जनसंख्या 3.40 लाख है।

Web Title: Best Players from 32 teams of FIFA World Cup 2018

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे