ला लीगा: मेसी के दो गोल के बावजूद बार्सिलोना को मिली दो साल बाद अपने घर में पहली हार

By विनीत कुमार | Published: November 12, 2018 01:30 PM2018-11-12T13:30:44+5:302018-11-12T13:30:44+5:30

इसके साथ ही बार्सिलोना का ला लीगा में अपने घर में लगातार 42 बार नहीं हारने का क्रम भी टूट गया।

barcelona suffers first home defeat in two years in la liga despite lionel messi brace | ला लीगा: मेसी के दो गोल के बावजूद बार्सिलोना को मिली दो साल बाद अपने घर में पहली हार

लियोनेल मेसी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: चोट के बाद वापसी कर रहे दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी के दो शानदार गोल के बावजूद स्पेनिश क्लब बार्सिलोना को अपने घर में ला लीगा में पिछले दो साल में पहली हार का सामना करना पड़ा। ला लीगा के मैच में स्पेन के क्लब रियाल बेटिस ने रविवार को बार्सिलोना को 4-3 से हराया। 

बार्सिलोना के होम ग्राउंड 'कैंप नोउ' पर रियाल बेटिस ने दमदार खेल दिखाते हुए पहले ही हाफ में 2-0 की बढ़त बनाई। इसके बाद मेसी ने 68वें एक गोल कर अंतर को कम किया। हालांकि, दूसरे हाफ में कुछ देर बाद गियोवानी लो सेल्सो ने 71वें मिनट में गोल कर कर एक बार फिर रियाल बेटिस को 3-1 से आगे कर दिया। बार्सिलोना की ओर से दूसरा गोल अर्टुरो विडाल ने 79वें किया। इसके बाद इवान रेकिटिक ने 83वें मिनट में एक गोल दागते हुए रियाल बेटिस को 4-2 की बढ़त दिला दी। मेसी ने मैच का आखिरी गोल किया।

इसके साथ ही बार्सिलोना का ला लीगा में अपने घर में लगातार 42 बार नहीं हारने का क्रम भी टूट गया। बार्सिलोना को इससे पहले 10 सितंबर, 2016 को एलेव्स के खिलाफ 2-1 से हार मिली थी। बहरहाल, इस सीजन में मेसी की गैरहाजिरी में बार्सिलोना ने 4 मैच जीते और मैच ड्रॉ कराने में भी कामयाब रही। इसमें रियाल मेड्रिड के खिलाफ मिली 5-1 की जीत भी शामिल है।

वैसे, बार्सिलोना ला लीग के मौजूदा प्वाइंट टेबल में अब भी 12 मैचों में 7 जीत के साथ शीर्ष पर बना हुआ है। उसके 24 अंक हैं। वहीं सेविला 23 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। बार्सिलोना के खिलाफ मैच के बाद रियाल बेटिस 12 मैचों में चार जीत के साथ 12वें स्थान पर है। रियाल बेटिस के 16 अंक हैं।

Web Title: barcelona suffers first home defeat in two years in la liga despite lionel messi brace

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे