वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर: कतर से ड्रॉ खेलने पर भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत संधू का बयान, 'फुटबॉल में कुछ भी संभव है'

By भाषा | Published: September 11, 2019 11:19 AM2019-09-11T11:19:41+5:302019-09-11T11:23:38+5:30

Gurpreet Singh Sandhu: सुनील छेत्री की गैरमौजूदी में भारतीय फुटबॉल टीम के वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर में कतर के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ में कप्तानी करने वाले गुरप्रीत सिंह ने की टीम की तारीफ

Anything is Possible in football, says Gurpreet Singh Sandhu on India goal less draw against Qatar | वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर: कतर से ड्रॉ खेलने पर भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत संधू का बयान, 'फुटबॉल में कुछ भी संभव है'

गुरप्रीत सिंह संधू ने की कतर के खिलाफ ड्रॉ खेलने वाली भारतीय टीम की तारीफ

दोहा, 11 सितंबर: फीफा विश्व कप दूसरे दौर के क्वॉलीफाइंग मैच में एशियाई चैंपियन कतर को गोलरहित ड्रॉ पर रोकने के बाद भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत सिंह ने कहा कि फुटबॉल में कुछ भी संभव है।

अपने करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री के बगैर खेलते हुए भी भारत की युवा टीम ने जनवरी में एशिया कप जीतने वाले कतर को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया।

छेत्री की जगह कप्तानी करने वाले गुरप्रीत ने कहा,‘‘मुझे अपनी टीम के प्रदर्शन पर गर्व है।’ उन्होंने कहा,‘‘टीम प्रयासों से हमें सफलता मिली । इससे क्वॉलिफायर में काफी मदद मिलेगी।’’

उन्होंने कहा,‘‘हमने अभी दो ही मैच खेले हैं और दोनों मजबूत टीमों से सामना हुआ है। इससे आत्मविश्वास बढ़ेगा और फुटबॉल में कुछ भी संभव है।’’ गुरप्रीत ने कहा,‘‘सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया और अपना सौ फीसदी देने की कोशिश की। इससे हम संतुष्ट होकर ड्रेसिंग रूम में लौटे।’’

भारत को 15 अक्टूबर को बांग्लादेश से खेलना है। 

वहीं इस मैच में नहीं खेले कप्तान सुनील छेत्री ने अपनी टीम की जमकर तारीफ की और ट्विटर पर लिखा, 'प्यारे भारत, ये मेरी टीम है और वे मेरे खिलाड़ी हैं! मैं बयां नहीं कर सकता कि इस वक्त कितना गौरवान्वित हूं। टेबल के लिए एक बड़ा परिणाम भले ही न हो, लेकिन संघर्ष के मामले ये जितना संभव हो सकता था उतना बड़ा है। इसका बड़ा श्रेय कोचिंग स्टाफ और ड्रेसिंग रूम को जाता है।'

Web Title: Anything is Possible in football, says Gurpreet Singh Sandhu on India goal less draw against Qatar

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे