कोरोना की वजह से कोलकाता में नहीं खेल पाने से दुखी है अफगानिस्तान की फुटबॉल टीम

By भाषा | Published: May 7, 2020 09:08 AM2020-05-07T09:08:48+5:302020-05-07T09:08:48+5:30

Afghanistan football team: कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से कोलकाता में फीफा वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर नहीं खेल पाने को लेकर अफगानिस्तान फुटबॉल टीम ने निराशा जताई

Afghanistan football team is heartbroken for Not Being Able To Play In Kolkata | कोरोना की वजह से कोलकाता में नहीं खेल पाने से दुखी है अफगानिस्तान की फुटबॉल टीम

अफगानिस्तान फुटबॉल टीम कोरोना की वजह से कोलकाता में मैच नहीं खेल पाने से निराश

Highlightsहम भारत आने को लेकर उत्साहित थे, दुर्भाग्य से मैच स्थगित हो गया, इससे हमारा दिल टूट गया: जोहिब इस्लाम अमीरीमैं गर्व से कहता हूं कि भारत मेरा दूसरा घर है, मैंने अपनी जिंदगी का बहुत बड़ा हिस्सा भारत में बिताया है: अमीरी

नई दिल्ली: अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान जोहिब इस्लाम अमीरी ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के कारण कोलकाता में फीफा विश्व कप क्वॉलिफायर का मैच नहीं खेल पाने से उनकी टीम बेहद निराश है। अमीरी ने अफगानिस्तान की सीनियर टीम की तरफ से 2005 में पदार्पण किया तथा तब से वह भारत के खिलाफ कई मुकाबलों का हिस्सा रहे।

इनमें पिछले साल नवंबर में खेला गया फीफा विश्व कप 2022 क्वॉलिफाईंग मैच भी शामिल है। यह मैच 1-1 से बराबर छूटा था। अमीरी ने कहा, ‘‘भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच के लिये जब कोलकाता को मैच स्थल चुना गया तो हम काफी उत्साहित थे। जैसे ही घोषणा हुई सभी खिलाड़ी मुझसे पूछने लगे कि कोलकाता में खेलने के मायने क्या हैं।’’

उन्होंने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ से कहा, ‘‘मैं उनसे कह रहा था कि वह फुटबॉल खेलने के लिये सर्वश्रेष्ठ शहरों में से एक है। मैदान बेहतरीन है और स्टेडियम खचाखच भरा रहता है जो इसे यादगार बना देता है। ’’ अमीरी ने कहा, ‘‘हमारी तरफ से हर तरह की तैयारी हो रखी थी और हम भारत आने को लेकर उत्साहित थे। दुर्भाग्य से मैच स्थगित हो गया। इससे हमारा दिल टूट गया।’’

आईलीग में गोकुलम केरला की तरफ से खेलने वाले अमीरी ने कहा कि मैच का कार्यक्रम फिर से तय होने के बाद वे भारत में खेलने के लिये तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं भारत के अपने मित्रों से फिर से मिलने और उनका सामना करने का इंतजार कर रहा हूं। मैं गर्व से कहता हूं कि भारत मेरा दूसरा घर है। मैंने अपनी जिंदगी का बहुत बड़ा हिस्सा भारत में बिताया है। ’’

भारत में भी कोरोना संकट जारी है और इस घातक वायरस से संक्रमितों की संख्या 52 हजार को पार कर गई है, जबकि मरने वालों की संख्या भी 1700 से अधिक हो गई है। दुनिया भर में कोरोना ़से 2.5 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: Afghanistan football team is heartbroken for Not Being Able To Play In Kolkata

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे