एएफसी अंडर-16 चैंपियनशिप: भारतीय टीम को मिला मुश्किल ड्रॉ, जानिए कौन सी टीमें हैं शामिल

By भाषा | Published: June 18, 2020 04:16 PM2020-06-18T16:16:44+5:302020-06-18T16:16:44+5:30

AFC U-16 Championship: भारतीय फुटबॉल टीम को एएफसी अंडर-16 फुटबॉल चैंपियनशिप में मुश्किल ड्रॉ मिला है, जानिए कोरिया समेत कौन सी टीमें हैं शामिल

AFC U-16 Championship: India drawn in tough group alongside Korea Republic, Australia, Uzbekistan | एएफसी अंडर-16 चैंपियनशिप: भारतीय टीम को मिला मुश्किल ड्रॉ, जानिए कौन सी टीमें हैं शामिल

भारत को एएफसी अंडर-16 में कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, उज्बेकिस्तान के साथ रखा गया है (AIFF)

Highlightsएएफसी अंडर-16 फुटबॉल चैंपियनशिप 2020 में भारत को मुश्किल ड्रॉ मिला हैभारत को ग्रुप-सी में कोरिया गणराज्य, ऑस्ट्रेलिया और उज्बेकिस्तान के साथ रखा गया है

नई दिल्ली: भारत को इस साल होने वाली एएफसी अंडर-16 फुटबॉल चैंपियनशिप में मुश्किल ड्रॉ मिला है जहां टीम को ग्रुप सी में कोरिया गणराज्य, ऑस्ट्रेलिया और उज्बेकिस्तान जैसी मजबूत टीमों के साथ रखा गया है। बहरीन में 16 सितंबर से तीन अक्टूबर तक होने वाले टूर्नामेंट का आधिकारिक ड्रॉ कुआलालंपुर के एएफसी हाउस में किया गया।

टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीमें पेरू में 2021 में होने वाले अंडर-17 विश्व कप के लिए सीधे क्वॉलिफाई करेंगी। भारत ने ताशकंद में ग्रुप बी में शीर्ष रहते हुए अंडर-16 फाइनल्स में जगह बनाई है। ताशकंद में भारत के पूल में मेजबान उज्बेकिस्तान के अलावा बहरीन और तुर्कमेनिस्तान की टीमें शामिल थीं।

भारतीय टीम ने तीन मैचों में सात अंक जुटाए थे। टीम ने 11 गोल किए थे जबकि उसके खिलाफ सिर्फ एक गोल हुआ था। भारतीय टीम ने लगातार तीसरी और कुल नौवीं बार एएफसी अंडर-16 फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया है। भारत की अंडर-16 राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच बिबियानो फर्नांडेज ने कहा कि लड़के चुनौती का सामना करने के लिए बेताब हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले किसी तरह की उम्मीदें लगाना पसंद नहीं है। इस स्तर पर सभी टीमों का सामना करना मुश्किल होता है। पिछले कुछ वर्षों में एक टीम के रूप में हमने सुधार किया है। मुझे यकीन है कि मेरी तरह लड़के भी इस चुनौती का सामना करने के लिए बेताब हैं।’’ 

Web Title: AFC U-16 Championship: India drawn in tough group alongside Korea Republic, Australia, Uzbekistan

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे