न्यू ईयर स्पेशल: डायट में लाएं सिर्फ ये 4 बदलाव, डायबिटीज को मात देने में होंगे सफल

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 1, 2019 05:35 PM2019-01-01T17:35:15+5:302019-01-01T17:35:15+5:30

अगर आप भी डायबिटीज के रोगी हैं तो आप भी बिना किसी तनाव के फेस्टिव सीजन में खाने का मजा उठा सकते हैं। लेकिन कुछ आसान गाइड से आप अपने डायबिटीज को कंट्रोल कर सकते हैं।

New Year Diet Tips: Make these 4 changes in your daily diet to control diabetes | न्यू ईयर स्पेशल: डायट में लाएं सिर्फ ये 4 बदलाव, डायबिटीज को मात देने में होंगे सफल

Eating Guide for Diabetics for New Year

फेस्टिव सीजन आते ही लोगों के घरों में तरह के तरह के पकवान बनने लगते हैं। क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर तरह-तरह के फूड फेस्टिवल भी लगते हैं। ऐसे में लोगों की फूड हैबिट में काफी बदलाव आते हैं। इनमें जंक फूड, स्नैक और मिठाईयों की भरमार होती है लेकिन यह सभी फूड डायबिटीज रोगियों के लिए सही नहीं है।

डायबिटीज लोगों को अपने शुगर लेवल पर ज्यादा ध्यान देना जरूरी है क्योंकि इससे स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। अगर आप भी डायबिटीज के रोगी हैं तो आप भी बिना किसी तनाव के फेस्टिव सीजन में खाने का मजा उठा सकते हैं। लेकिन कुछ आसान गाइड से आप अपने डायबिटीज को कंट्रोल कर सकते हैं।

1) खुद पर रखें कट्रोल

cornflakes
cornflakes

डायबिटिज लोगों को डायट मेंटेन करने में सबसे ज्यादा दिक्कत तब होती है जब उनके सामने तरह-तरह पकवान रखें हो। ऐसे में किसी गेस्ट के आने पर या किसी के घर जाने पर उनके सामने रखे खाने को देख कर उन्हें खाने का मन करता है। ऐसे में खुद को रोक पाना काफी मुश्किल हो जाता है। शुगर से परेशान रोगियों को कोशिश करनी चाहिए कि वो ऐसा नाश्ता करें जिसमें कार्बोहाइड्रेट शामिल हो जो काफी सारे फाइबर से भरे होते हैं। जैसे कि ओट्स, होलमील ब्रेड, मल्टी ग्रेन और नट्स जैसी चीजों को नाश्तें में शामिल करना चाहिए।

2) अपने डायट को रखें लिमिटेड

chocolate cake and cookies
chocolate cake and cookies

आपके डेली लाइफ में एक पिनट कुकी का सेवन आपके दिन में अनचाहे कैलोरी को जोड़ सकता है। इसलिए फेस्टिव सीजन के दौरान खाने पीने में लिमिट रखें। अगर आप चॉकलेट केक, कुकी खाने के इतने ही दीवाने है तो केक का एक हिस्सा ही लें इसे पूरा न खाएं। अगर आप अपनी डाइट लिमिट को लेकर कंफ्यूज है तो किसी अच्छे डायटिशियन से सलाह से लें। रोज छोटे और लगातार खाना लेने से आपके ब्लड ग्लूकोज लेबल को बढ़ने से रोका जा सकता है।

3) एक्सरसाइज में दे ज्यादा टाइम

physed-treadmill
physed-treadmill

फेस्टिव सीजन के दौरान अपने रेगुलर फिजिकल एक्‍सरसाइज पर ज्यादा टाइम दें। एक्सरसाइज सभी के लिए जरूरी होता है। फेस्टिव सीजन के दौरान रोज कम से कम 30 से 60 मिनट पैदल चलना चाहिए। रोज एक्सरसाइज करने से मसल्स को ब्लड ग्लूकोज अबसोर्ब करने में मदद मिलती है। इसके अलावा, यह उनके ब्‍लड शूगर के लेवल को कंट्रोल करने और यहां तक की हेल्‍दी बॉडी के लिए वेट को कंट्रोल करने में भी मदद कर सकती है।

4) जंक फूड से बचें

Image result for junk food

जंक, फ्रोजन और प्रोसेस्ड फूड के सेवन से बचें। स्नैक और जंक फूड आपको कई तरह की बीमारियों की चपेट में ला सकता है। ये फूड हानिकारक केमिकल्स और प्रिजर्वेटिव से भरे हुए होते हैं और आपको किसी प्रकार का न्‍यट्रीशन नहीं देते। इससे अलावा आप फ्रेड नीबूं पानी का भी सेवन कर सकते हैं। स्नैक के बजाय कोशिश करें फ्रेश और घर का बना खाना खाएं। इससे आप अपने वजन को कंट्रोल करने के साथ-साथ फिट भी रह सकते हैं।

Web Title: New Year Diet Tips: Make these 4 changes in your daily diet to control diabetes

खाऊ गली से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे