सावन/शनि अमावस्या पर पीपल के पेड़ पर चढ़ाएं मालपुए, पूरी होगी मन की मुराद, जानें बनाने की आसान विधि

By मेघना वर्मा | Published: August 10, 2018 11:46 AM2018-08-10T11:46:23+5:302018-08-10T11:46:23+5:30

इस अमावस्‍या को हरियाली अमावस्या भी कहा जाता है क्‍योंकि इसके ठीक 3 दिन बाद हरियाली तीज आती है।

how to make malpua recipe in hindi | सावन/शनि अमावस्या पर पीपल के पेड़ पर चढ़ाएं मालपुए, पूरी होगी मन की मुराद, जानें बनाने की आसान विधि

सावन/शनि अमावस्या पर पीपल के पेड़ पर चढ़ाएं मालपुए, पूरी होगी मन की मुराद, जानें बनाने की आसान विधि

हिंदू पंचांग के अनुसार सावन के इस महीने में अमावस्या तिथि भी पड़ रही है जो बेहद खास मानी जाती है। इस साल यह अमावस्या 11 अगस्त को पड़ रही है। सावन की इस शनि अमावस्या को स्नान-दान आदि करने के लिए बेहद शुभ मानी जाती है। इस आवस्‍या तिथि पर  पितृ और उनसे जुड़े कर्मकांड किए जाने चाहिए क्‍योंकि इससे शुभ अवसर फिर कभी नहीं प्राप्‍त होगा। हमारे पितरों की आत्‍मा की शांति के लिए, सावन अमावस्या तिथि को शुभ माना जाता है।

इस अमावस्‍या को हरियाली अमावस्या भी कहा जाता है क्‍योंकि इसके ठीक 3 दिन बाद हरियाली तीज आती है। इस अमावस्या पर पीपल के पेड़ पर मालपुए को चढ़ाकर लोग मन से प्रार्थना करते हैं। आप भी इस सावन के अमावस्या पर घर के बने मालपुए का भोग लगा सकती हैं। आज हम आपको बेहद आसान तरीकों में मालपुए की रेसिपी बताने जा रहे हैं। जिसे कम समय में आप घर पर आसानी से बना सकते हैं।  

मालपुआ बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

एक कप गेहूं का आटा 
एक चम्मच सौंफ पिसी हुई 
3 से 4 इलायची पिसी हुई 
एक बड़ा चम्मच कद्दूकस किया नारियल या नारियल का बुरादा 
आधा कप चीनी 
3 बड़े चम्मच दूध। 

मालपुआ बनाने की विधि

1. मालपुआ बनाने के लिए सबसे पहले दूध में चीनी डालकर एक घंटे के लिए रख दें। 
2. एक बर्तन में आटा छानकर, इसमें सौंफ, इलायची और नारियल का बुरादा डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। 
3. जब दूध में चीनी घुल जाए, तो चीनी-दूध के घोल को आटे के मिश्रण में डालकर इसे एक चम्मच से फेंटते हुए मिलाएं। 
4. इस तरह आटे का न ज्यादा गाढ़ा, न ज्यादा पतला पेस्ट तैयार कर लें। 


5. यदि पेस्ट अच्छी तरह नहीं बना, तो इसमें थोड़ा पानी डालकर फेंट लें। 
6. अब एक कड़ाही में घी डालकर, उसे गैस पर गर्म करने रखें। 
7. घी गर्म होने के बाद गैस की आंच मध्यम करके, एक बड़े चम्मच में आटे का पेस्ट लेकर, उसे गोल पूरी के आकार में घुमाते हुए घी में डालें और पुआ फ्राई करें। 
8. मालपुआ दोनों तरफ से पलट कर लाल होने तक सेकें, इसी तरह सभी पुए बनाएं। 

Web Title: how to make malpua recipe in hindi

खाऊ गली से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे