घर पर आसानी से बनाएं टेस्टी और सेहत से भरपूर चुकन्दर का हलवा, जानें रेसिपी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: September 7, 2018 11:50 AM2018-09-07T11:50:23+5:302018-09-07T11:50:23+5:30

आवश्यक सामग्री : चुकंदर- 2 (300 ग्राम), घी- 2 से 3 टेबल स्पून, चीनी- आधा कप (100 ग्राम), काजू- 10 से 12 (बारीक �..

Food recipe: How to make beetroot halwa at home in hindi | घर पर आसानी से बनाएं टेस्टी और सेहत से भरपूर चुकन्दर का हलवा, जानें रेसिपी

घर पर आसानी से बनाएं टेस्टी और सेहत से भरपूर चुकन्दर का हलवा, जानें रेसिपी

आवश्यक सामग्री : चुकंदर- 2 (300 ग्राम), घी- 2 से 3 टेबल स्पून, चीनी- आधा कप (100 ग्राम), काजू- 10 से 12 (बारीक कटे हुए), बादाम- 8 से 10 (बारीक कटे हुए), दूध- 300 मि। ली।, किशमिश- 1 टेबल स्पून, इलायची- 5 से 6

विधि : चुकन्दर को धोकर, छीलकर कद्दूकस कर लीजिए। पैन गरम करके इसमें 2 छोटी चम्मच घी डाल दीजिए। घी पिघलने पर इसमें कटे हुए बादाम और काजू डाल दीजिए और हल्का सा रंग बदलने तक भून लीजिए। भुने मेवों को प्लेट में निकाल लीजिए। इनको सिर्फ 1 मिनिट लगातार चलाते हुए भूना गया है। पैन में 2 टेबल स्पून घी डाल दीजिए।

घी के पिघलने पर कद्दूकस किया हुआ चुकन्दर डाल दीजिए। इसे मध्यम आंच पर लगातार चलाते हुए 2 से 3 मिनिट भून लीजिए। 3 मिनिट भूनने के बाद, इसमें दूध डालकर मिक्स कर दीजिए। इसे ढककर धीमी-मध्यम आंच पर 5 से 6 मिनिट पकने दीजिए। 5 मिनिट बाद, मिश्रण को चला दीजिए।

हलवे को खुला ही थोड़ी-थोड़ी देर में चलाते हुए मध्यम आंच पर पका लीजिए। इसी बीच, इलायची को छीलकर कूटकर पाउडर बना लीजिए। हलवे पर पूरा ध्यान रखें। इसे प्रत्येक मिनिट में चलाते रहें। हलवे के गाढ़ा होने और चुकन्दर के नरम हो जाने पर इसमें चीनी डालकर मिला दीजिए। साथ ही किशमिश भी डालकर मिक्स कर दीजिए ताकि ये चुकन्दर के जूस में मिलकर फूल जाएं। हलवा को लगातार चलाते हुए थोड़ा और पका लीजिए।

ये भी पढ़ें: हल्दी हो या चायपत्ती इन आसान तरीकों से करें फूड आइट्मस में मिलावट की पहचान

हलवा गाढ़ा दिखने पर इसमें मेवे डाल दीजिए। थोड़े से मेवे गार्निशिंग के लिए बचा लीजिए। साथ ही इलायची का दरदरा कुटा पाउडर भी डालकर सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लीजिए। कुल 25 मिनिट में हलवा बनकर तैयार है। हलवा को प्याले में निकाल लीजिए।  स्वाद और सेहत से भरपूर चुकन्दर का हलवा तैयार है। इसके ऊपर भुने हुए मेवे डालकर हलवे को गार्निश कीजिए। हलवे को पूरी तरह ठंडा होने के बाद इसे फ्रिज में रखर्क पूरे 7 दिन तक खा सकते है।

Web Title: Food recipe: How to make beetroot halwa at home in hindi

खाऊ गली से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :foodफूड