महंगी हैंड क्रीम को कहें बाय, इन 4 सस्ते तरीकों से सर्दियों में पाएं मुलायम हाथ

By गुलनीत कौर | Published: December 11, 2018 12:12 PM2018-12-11T12:12:10+5:302018-12-11T12:12:10+5:30

सर्दियों में हाथों की त्वचा को मुलायम बनाना हो तो कोई ऐसा तरीका अपनाना चाहिए जिसका असर लंबे समय तक टिका रहे। यहां हम आपको 3 ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिन्हें अपने हाथों पर ट्राई करें और महज 2 इस्तेमाल में ही सॉफ्ट और मुलायम हाथ पाएं।

Winter Skin Care: Home remedies to get soft hands in winters | महंगी हैंड क्रीम को कहें बाय, इन 4 सस्ते तरीकों से सर्दियों में पाएं मुलायम हाथ

महंगी हैंड क्रीम को कहें बाय, इन 4 सस्ते तरीकों से सर्दियों में पाएं मुलायम हाथ

सर्दियों में ठंडी और रूखी हवा के चलते स्किन भी बेजान होने लगती है। ऐसे में हम तरह तरह की क्रीम और मॉइस्चराइजर से अपने चेहरे की देखभाल तो कर लेते हैं, मगर हाथों को भूल जाते हैं। अगर हाथों पर क्रीम लगा भी लें तो इसका असर थोड़ी देर बाद खत्म हो जाता है। क्योंकि हमारे हाथ दिनभर में ना जाने कितनी चीजों का स्पर्श करते हैं और कितनी बार धुलते भी हैं। ऐसे में बार बार क्रीम लगाना मुमकिन नहीं। 

सर्दियों में हाथों की त्वचा को मुलायम बनाना हो तो कोई ऐसा तरीका अपनाना चाहिए जिसका असर लंबे समय तक टिका रहे। यहां हम आपको 3 ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिन्हें अपने हाथों पर ट्राई करें और महज 2 इस्तेमाल में ही सॉफ्ट और मुलायम हाथ पाएं।

1. हाथों पर ऑलिव ऑइल की मालिश

ऑलिव ऑइल में त्वचा को सॉफ्ट बनाने के गुण होते हैं। त्वचा पर इसके इस्तेमाल कई सारी स्किन प्रॉब्लम दूर हो जाती हैं। रात को सोने से पहले हाथों पर ऑलिव ऑइल लगाएं। 2 से 3 मिनट हताहों की मालिश करें और फिर सो जाएं। सुबह होने पर आप सॉफ्ट हाथ पाएंगे। 

2. शहद से करें हाथों की मालिश

मीठा या चिपचिपा शहद हाथो पर कैसे लगाएं, अगर यह सोच रहे हैं तो घबराएं नहीं। हल्का गुनगुना पानी करके उसमें शहद मिलाएं। पेस्ट गाढ़ा होना चाहिए। इस पेस्ट से हाथों की कम से कम 5 मिनट तक मालिश करें। इसके बाद हाथ धो लें। दिन में जब भी आपको समय मिले तो यह काम अवश्य करें।

3. दही से करें हाथों की मालिश

ऑलिव ऑइल और शहद के अलावा दही भी हाथों को मुलायम बनाने का अकाम करता है। और यह एक ऐसी चीज है जिसे घर पर ही आसानी से बनाया जा सकता है। तो बस हाथ में थोड़ा दही लें, उससे हथेलियों को अच्छी तरह मालिश करें। इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें। ताकि दही की स्मेल हाथों से चली जाए।

यह भी पढ़ें: सर्दियों में बालों में लगाएं ये सफेद चीज, रूखापन होगा खत्म, मिलेंगे सॉफ्ट-सिल्की बाल

4. हाथों पर मिल्क क्रीम लगाएं

मार्केट से लाकर या फिर घर पर ही फ्रेश क्रीम या मलाई के इस्तेमाल से हाथों पर मसाज करें। मालिश करने के बाद 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद गुनगुने पानी से हाथ धो लें। यह प्रयोग आप दिन में 2 से 3 बार भी कर सकते हैं। कुछ ही दिनों में हाथ प्राकृतिक रूप से मुलायम बन जाएंगे।

Web Title: Winter Skin Care: Home remedies to get soft hands in winters

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे