Winter Skin Care: क्या आपकी स्किन सर्दियों में होती है ड्राई, तो फॉलो करें ये विंटर टिप्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 2, 2019 03:34 PM2019-11-02T15:34:28+5:302019-11-02T15:34:28+5:30

Winter Skin Care: सर्दियों में स्किन का सबसे ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है। हम बदलते मौसम को तो रोक नहीं सकते लेकिन अपनी दिनचर्या में कुछ चीजों को बदल कर अपनी स्किन को सुंदर और हेल्दी बना सकते हैं।

Winter Skin Care: follow these 7 winter care tips for Dry and Oily skin in Hindi | Winter Skin Care: क्या आपकी स्किन सर्दियों में होती है ड्राई, तो फॉलो करें ये विंटर टिप्स

सर्दियों में इन टिप्स को फॉलो कर ड्राई स्कीन को कहे बाय-बाय

Highlightsबॉडी के डेड सेल को हटाने के लिए हफ्ते में कम से कम दो बार फेस और बॉडी स्क्रब करना चाहिएआप जितना ज्यादा पानी पीएंगे आपकी स्किन उतनी हाइड्रेटेड रहेगी

Winter Skin Care: सर्दियों के आते ही स्किन कई तरह के बदलाव आने शुरू हो जाते हैं। जैसे कि स्किन ड्राई हो जाना, खिंचाव, सूखापन और चेहरे और स्किन से ग्लो का चले जाना। ऐसे में सर्दियों में स्किन का सबसे ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है। हम बदलते मौसम को तो रोक नहीं सकते लेकिन अपनी दिनचर्या में कुछ चीजों को बदल कर अपनी स्किन को सुंदर और हेल्दी बना सकते हैं।

कैसे रखे स्किन का ख्याल?

1- सर्दियों में कोशिश करें कि गर्म पानी से न नहाएं। इसके जगह आप गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। गर्म पानी स्किन के नेचुरल ऑयल को खत्म कर देता है जिसकी वजह से स्किन ड्राई होने लगती है।

2- अगर आपकी स्किन सूखी है तो चेहरे और बॉडी पर साबुन का इस्तेमाल कम करें। साबुन आपकी स्किन को काफी नुकसान पहुंचाता है। इसकी जगह आप नेचुरल बॉडी क्लिनर जैसे की बेसन या घरेलू किसी चीज का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी स्किन ड्राई कम होगी और उसकी सुंदरता भी बनी रहेगी।

3- नहाने के बाद बॉडी पर मॉइस्चराइजर या बॉडी लोशन का इस्तेमाल जरूर करें। आप बॉडी के बॉडी बटर का इस्तेमाल कर सकती है। इसके साथ ही अपने फेस के लिए एक फेस लोशन अपने पास जरूर रखें।

4- एक अच्छा मॉइस्चराइजर या बॉडी लोशन खरीदते समय याद रखें कि उसमें शीया बटर या को कोकोआ बटर या फिर कोई बादाम, जैतून तेल और ग्लिसरीन का इस्तेमाल करें।

5- अगर आपकी स्किन ऑयली है तो भी उसमें पानी की कमी होती है। ऐसे में आपको चेहरे के लिए एक जेल आधारित मॉइस्चराइजर की जरूरत होती है जिसमें ऑयल ना हो या अच्छे मॉइस्चाइजिंग एजेंट्स जैसे एलोवेरा, ग्लिसरीन, हैलुरोनिक एसिड, खीरा और तरबूज के गुण हों। आप जितना ज्यादा पानी पीएंगे आपकी स्किन उतनी हाइड्रेटेड रहेगी। सर्दियों में लोगों को कम प्यास लगती है लेकिन बदलते मौसम में भी आपको कम से कम 8 ग्लास पानी पीना चाहिए।

6- जिस तरह हमारा सांस लेना जरूरी है उसी तरह स्किन का सांस लेना भी जरूरी होता है। हमारी स्किन के ऊपर डेड सेल जम जाते हैं जिससे हमारी त्वचा सांस नहीं पाती। इन डेड सेल्स को हटाना जरूरी होता है।

7- बॉडी के डेड सेल को हटाने के लिए हफ्ते में कम से कम दो बार फेस और बॉडी स्क्रब करना चाहिए। स्किन सुंदर दिखे इसके लिए स्किन का हेल्दी रहना भी बहुत जरूरी है। सुंदर दिखना ही सिर्फ जरूरी नहीं होता है बल्कि उसे क्लियर और हेल्दी भी रखें।

Web Title: Winter Skin Care: follow these 7 winter care tips for Dry and Oily skin in Hindi

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे