क्या आपने 'एग ऑइल' के बारे में सुना है? इस्तेमाल करें और पाएं लंबे, घने, सुंदर बाल, जानिए कैसे

By गुलनीत कौर | Published: June 26, 2019 01:46 PM2019-06-26T13:46:40+5:302019-06-26T13:46:40+5:30

एग ऑइल में एंटी ऑक्सीडेंट की भी भरपूर मात्रा होती है जो बालों में किसी भी तरह के इन्फेक्शन और रूखेपन को ख़त्म कर हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं।

What is egg oil, benefits, how to use egg oil for hair growth, uses of egg oil to get long, strong and beautiful hair | क्या आपने 'एग ऑइल' के बारे में सुना है? इस्तेमाल करें और पाएं लंबे, घने, सुंदर बाल, जानिए कैसे

क्या आपने 'एग ऑइल' के बारे में सुना है? इस्तेमाल करें और पाएं लंबे, घने, सुंदर बाल, जानिए कैसे

नारियल तेल, बादाल तेल, आरंडी का तेल, वलेंदर ऑइल और ना जाने कितने ही ऑइल के बारे में हम हनेशा सुनते हैं। इनमें से 2-3 तो रोजाना हमारे घर में इस्तेमाल भी होते हैं। त्वचा और बालों की देखभाल में इनका नाम मशहूर है। लेकिन इन कॉमन ऑइल की लिस्ट में एक और ऑइल आकर जुड़ गया है। यह अहि 'एग ऑइल' यानी अंडे का तेल। 

जी हां, अंडे का तेल त्वचा और बालों के लिए वरदान की तरह है। इसके नियमित इस्तेमाल से आप प्राकृतिक सुंदर त्वचा और लंबे, खूबसूरत बाल पा सकती हैं। इस तेल में नारियल, बादाम के तेल की तरह ही ध३एरोन गुण होते हैं। अंडा तो वैसे भी बालों को प्रोटीन देने के लिए लगाया जाता है। तो इसका तेल भी बालों को पोषण से भरकर उनमें जान डाल देता है।

क्या है एग ऑइल (अंडे का तेल)?

अंडे का तेल दरअसल अंडे के पीले भाग यानी एग योल्क से बनाया जाता है। इस पीले भाग में ट्राईग्लिसराइड्स की भारी मात्रा होती है। इसके अलावा कोलेस्ट्रोल और फोस्फोलिड्स भी होता है। भिन्न भिन्न प्रकार की रिसर्च में यह साबित किया गया है कि कोलेस्ट्रोल स्किन और बालों के लिए अच्छा होता है। यह त्वचा में आसानी से रच भी जाता है।

इसके अलावा एग ऑइल में ओमेगा 3 की अच्छी मात्रा है। ओमेगा 3 से दाग रहित सुंदर त्वचा पाई जा सकती है। बादाम में भी ओमेगा 3 की भारी मात्रा होती है जिसे बालाओं में लगाने से बालों हेयर ग्रोथ मिलता है। ठीक इसी तरह एग ऑइल भी बालों के हेयर फॉल को रोकर नए बाल लाने में मदद करता है। ओमेगा 3 के अलावा एग ऑइल में ओमेगा 6 भी है जो त्वचा की कोशिकाओं को बढ़ने में मदद करता है।

यह भी पढ़ें: वेजाइना के डार्क हो गए कलर को लाइट करने के 5 सेफ तरीके, कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं

बालों के लिए एग ऑइल के फायदे:

- हेयर फॉल रोके - एग ऑइल में ओमेगा 3 और 6 है। इसे स्कैल्प पर लगाने से यहां की त्वचा के एकोशिकाओं की मरम्मत होती है। बालाओं को जड़ों से मजबूती मिलती है और हेयर फॉल की समस्या से छुटकारा मिलता है

- नेचुरल कंडीशनर - जिस तरह से बालों में अंडा लगाने से बाल सॉफ्ट हो जाते हैं उसी तरह से एग ऑइल भी बालों को कंडीशन करता है। हेयर वॉश करने से ठीक पहले इसे बालाओं में लगाएं। करीब आधा घंटे रखें और फिर हेयर वॉश कर लें। बालों में स्मूथनेस आ जाएगी

- लंबे, घने, मजबूत बाल - एग ऑइल में एंटी ऑक्सीडेंट की भी भरपूर मात्रा होती है जो बालों में किसी भी तरह के इन्फेक्शन और रूखेपन को ख़त्म कर हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं। बालों में ऑक्सीजन पहुंचाते हैं जिससे जड़ों से बालों को मजबूती मिलती है

Web Title: What is egg oil, benefits, how to use egg oil for hair growth, uses of egg oil to get long, strong and beautiful hair

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे