पतले बालों को घना बनाने के लिए करें प्याज का ऐसा इस्तेमाल, लगेंगे सिर्फ 5 मिनट

By गुलनीत कौर | Published: October 22, 2018 03:47 PM2018-10-22T15:47:28+5:302018-10-22T15:47:28+5:30

प्याज में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो स्कैल्प पर होने वाले बैक्टीरिया को दूर करते हैं।

Use onion to boost hair growth and get long and healthy hair | पतले बालों को घना बनाने के लिए करें प्याज का ऐसा इस्तेमाल, लगेंगे सिर्फ 5 मिनट

पतले बालों को घना बनाने के लिए करें प्याज का ऐसा इस्तेमाल, लगेंगे सिर्फ 5 मिनट

बदलते मौसम का स्किन और बालों दोनों पर ही बुरा असर होता है। ऐसे में देखभाल बढ़ा देनी चाहिए, क्योंकि थोड़ी भी लापरवाही के चलते स्किन और बाल काफी डैमेज हो जाते हैं। मौसम के अलावा डायट में आए बदलाव, सही डायट ना लेना, होर्मोंस में बदलाव, आदि कारणों से भी स्किन और बालों पर असर पड़ता है। 

रूटीन में हम अपनी स्किन का तो फिर भी ध्यान रखते हैं लेकिन बालों को भूल जाते हैं। ऐसे में बालों का टूटना, झड़ना और पतला होना नेचुरल है। लेकिन अगर आप अपने लंबे, घने बाल वापस पाना चाहती हैं तो रोजाना एक प्याज का बालों पर इस्तेमाल करें।

बालों के लिए प्याज

प्याज में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो स्कैल्प पर होने वाले किसी भी तरह के बैक्टीरिया को दूर करते हैं और उसे पोषण प्रदान करते हैं। नियमित रूप से अगर बालों पर प्याज का इस्तेमाल किया जाए तो कुछ ही दिनों में ना केवल बालों का टूटना-झड़ना कम होता है, साथ ही हेयर ग्रोथ में भी इजाफा होता है। 

आइए आपको बताते हैं प्याज का एक ऐसा प्रयोग जिनसे बालों का पतलापन दूर होता है:

इसके लिए आपको चाहिए: केवल एक प्याज और कॉटन बॉल्स

ऐसे करें प्रयोग: सबसे पहले एक बड़ा प्याज छील लें
- इसके बाद इस प्याज के छोटे टुकड़े कर लें
- अब इन टुकड़ों को फूड प्रोसेसर में डालें और प्याज को पीस लें
- जब पेस्ट बन जाए तो इसे छानकर प्याज का पानी अलग कर लें
- अब इस पानी को कॉटन बॉल या फिर उंगली की मदद से स्कैल्प और बालों पर अच्छी तरह लगा लें
- 10 से 15 मिनट लगा रहने दें और फिर शैम्पू लगाकर हेयर वॉश कर लें

ये भी पढ़ें: बदलते मौसम में स्किन पर निखार और चमक लाएगा विटामिन सी पैक, 3 चीज करें यूज

कितनी बार करें इस्तेमाल: इस प्रयोग को 2 से 3 सप्ताह तक उतनी बार करें, जितनी बार आप हेयर वॉश करती हों। अगर सप्ताह में तीन बार हेयर वॉश करती हैं तो हर बार प्याज का पानी लगाकर ही हेयर वॉश करें

Web Title: Use onion to boost hair growth and get long and healthy hair

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे