Hair Care Tips: मॉनसून के सीजन में बालों को फ्रिज फ्री रखने के लिए इस्तेमाल करें ये प्रोडक्ट्स, नहीं होगी कोई दिक्कत

By मनाली रस्तोगी | Published: June 28, 2022 04:21 PM2022-06-28T16:21:26+5:302022-06-28T16:22:58+5:30

मॉनसून के सीजन में बालों की काफी देख-रेख करनी पड़ती है। अगर ऐसा नहीं किया तो बालों का झड़ना, चमक में कमी और रूसी जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में बालों को फ्रिज-फ्री रखने के लिए आप यहां बताए गए टिप्स इस्तेमाल कर सकते हैं।

Tips to maintain lustrous hair through the monsoons | Hair Care Tips: मॉनसून के सीजन में बालों को फ्रिज फ्री रखने के लिए इस्तेमाल करें ये प्रोडक्ट्स, नहीं होगी कोई दिक्कत

Hair Care Tips: मॉनसून के सीजन में बालों को फ्रिज फ्री रखने के लिए इस्तेमाल करें ये प्रोडक्ट्स, नहीं होगी कोई दिक्कत

Highlightsहवा में नमी की वजह से मॉनसून के मौसम में बालों का फ्रिजी होना बहुत आम बात है।मॉनसून के सीजन में बालों की काफी देख-रेख करनी पड़ती है।

Hair Care Tips: गर्मी की तपिश से बचने का सबसे प्रतीक्षित मौसम आ रहा है। जहां हम बारिश में भीगने का आनंद लेते हैं, वहीं बालों की देखभाल के लिए ये मौसम सबसे कठिन हो सकता है। मॉनसून के सीजन में बालों की काफी देख-रेख करनी पड़ती है। अगर ऐसा नहीं किया तो बालों का झड़ना, चमक में कमी और रूसी जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

हेयर स्मूथिंग सीरम

हवा में नमी की वजह से मॉनसून के मौसम में बालों का फ्रिजी होना बहुत आम बात है। फ्रिज सूखे, क्षतिग्रस्त बालों का संकेत है। मॉनसून के सीजन में हवा नम होती है, जो हमारे बालों को गीला कर देती है, जिससे बाल फ्रिजी हो जाते हैं। इसलिए अगर आप अपने खूबसूरत बालों को फ्रिज फ्री रखना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे बेहतरीन उपाय है हेयर स्मूथिंग सीरम। आप अपने बालों के अनुसार मार्केट में मौजूद कोई भी हेयर स्मूथिंग सीरम खरीद लें।

स्टाइलिंग कंडीशनर

बारिश के मौसम में बालों का ख्याल रखना काफी मुश्किल भरा काम होता है। ऐसे में अगर आप अपने बालों को मॉनसून में होने वाली दिक्कतों से बचाना चाहते हैं तो आप स्टाइलिंग कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्टाइलिंग कंडीशनर बालों को पोषण देने का काम करते हैं। यही नहीं, आपका अगर कहीं बाहर जाने का प्लान है तो भी आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि स्टाइलिंग कंडीशनर बालों को सेट करने में काफी मदद करता है। इसके साथ स्टाइलिंग कंडीशनर किसी भी प्रकार के सूखेपन को दूर करता है।

 

Web Title: Tips to maintain lustrous hair through the monsoons

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे