Raksha Bandhan gift ideas for sister: इस रक्षा बंधन पर गिफ्ट करें ये 6 सस्ती और बढ़िया चीजें, खुशी से झूम उठेगी बहन

By वैशाली कुमारी | Published: August 21, 2021 12:09 PM2021-08-21T12:09:52+5:302021-08-21T12:37:09+5:30

यहां हम भाइयों के काम को आसान करने के लिए दे रहे हैं कुछ गिफ्ट आइडियास, जो होंगे सबसे बेहतरीन और किफायती।

thinking of gifting your sister on this Rakshabandhan, then these few tips can help you | Raksha Bandhan gift ideas for sister: इस रक्षा बंधन पर गिफ्ट करें ये 6 सस्ती और बढ़िया चीजें, खुशी से झूम उठेगी बहन

इस राखी अपनी बहनों को उनके मनपसंद का तोहफा देने की सोच रहे हैं तो एक नजर इस आर्टिकल पर डालें।

Highlights यहां हम भाइयों के काम को आसान करने के लिए दे रहे हैं कुछ गिफ्ट आइडियाससभी तोहफे बिल्कुल अलग हैं, जो आपकी बहन रोजाना इस्तेमाल भी कर सकती हैं

राखी भाई-बहन के प्यार को दर्शाने वाला एक खास त्यौहार है। अगर आप भी इस राखी अपनी बहनों को उनके मनपसंद का तोहफा देने की सोच रहे हैं तो एक नजर इस आर्टिकल पर डालें। यहां हम भाइयों के काम को आसान करने के लिए दे रहे हैं कुछ गिफ्ट आइडियास, जो होंगे सबसे बेहतरीन और किफायती। ये सभी तोहफे बिल्कुल अलग हैं, जो आपकी बहन रोजाना इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

1. कोई गैजेट्स: 

आज के दौर में हर कोई चाहता है कि उसके पास एक अच्छा और स्मार्ट मोबाइल फोन हो, एक अच्छे फीचर वाला लैपटॉप हो आदि। ऐसे में आप अपनी बहन की जरूरत के हिसाब से उन्हें मोबाइल या लैपटॉप गिफ्ट कर सकते हैं। ये उनके काम भी आएगा और उन्हें काफी पसंद भी आ सकता है।

2. फोटो फ्रेम में यादें सजाकर: 

भाई-बहन का रिश्ता बड़ा ही नाजुक होता है। यहां पल में लड़ाई तो पल में एक-दूसरे के लिए सम्मान नजर आता है। भले ही ये दोनों आपस में कितना लड़ लें, लेकिन दोनों के दिलों में एक-दूसरे के लिए काफी प्यार होता है। ऐसे में आप इस राखी अपनी बहन को एक फोटो फ्रेम गिफ्ट कर सकते हैं, जिसमें आप अपनी और बहन की बचपन से लेकर अब तक की कुछ चुनिंदा और यादगार तस्वीरें लगवा सकते हैं, और यकीन मानिए ये गिफ्ट आपकी बहन को काफी पसंद आ सकता है।

 3. जरूरत का सामान: 

किसी को भी दिया गया उपहार तब एक अच्छा गिफ्ट बनता है, जब वो किसी न किसी तरीके से दिए जाने वाले व्यक्ति की जरूरत को पूरा करे। ऐसे में आप इस राखी ऐसा कर सकते हैं कि अपनी बहन को वो उपहार दे सकते हैं, जिसकी उन्हें सबसे ज्यादा जरूरत हो। ये उपहार कुछ भी हो सकता है। जैसे घर में डेली यूज की कोई चीज जो उनके काम को आसान करे।

 4. कोई फेवरेट ड्रेस: 

अगर आपकी बहन शादी-शुदा है, तो उन्हें गिफ्ट करने के लिए यह कांचीपुरम Silk Saree बेस्ट है। यह आपको ब्लू गोल्डन कलर वर्क के साथ दिया हुआ है। पूरे Saree पर आपको जरी से वीविंग वर्क किया गया है। यह Silk Saree मॉडर्न और ट्रेडिशनल लुक का पर्फेक्ट काॅम्बिनेशन है। जो आपकी बहन को पसंद आ सकती है। 

 5. हेल्थ चेकअप: 

कोरोनावायरस के वक्त आप एक भाई के तौर पर अपनी बहन हेल्थ चेकअप भी एक उपयुक्त उपहार हो सकता है। किसी भी पोषण संबंधी कमियों, ब्लड प्रेशर, एचबीए1सी, कोलेस्ट्रॉल और अन्य आवश्यक परीक्षणों की जांच के लिए रक्त परीक्षण करवाएं जो आपकी बहन को उसके स्वास्थ्य के बारे में अच्छी जानकारी दे सकते हैं और उसके बाद तुरंत समस्या का हल भी खोज सकते हैं।

 6. शॉपिंग वाउचर: 

अगर आप को अब भी समझ नहीं आया तो यह है सबसे आसान तरीका। लड़कियों को खासतौर पर शापिंग करना बहुत पसंद होता है। इसलिये आप अपनी बहन को शॉपिंग वाउचर दे सकते हैं, क्योंकि आपकी बहन को भी शॉपिंग करना तो पसंद ही होगा। ऐसे में ये वाउचर उनको उनकी पसंद की खरीदारी करने में मदद कर सकता है। इससे आपकी बहन को उनकी पसंद का गिफ्ट भी मिल जायेगा, और आप गिफ्ट खरीदने की माथापच्ची से भी बच जायेंगे।

Web Title: thinking of gifting your sister on this Rakshabandhan, then these few tips can help you

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे