गर्मियों में भी त्वचा रहती है ड्राई तो लगाएं दही फेस पैक, जानें फायदे और बनाने का तरीका

By गुलनीत कौर | Published: July 8, 2019 09:47 AM2019-07-08T09:47:00+5:302019-07-08T09:47:00+5:30

दही एक तरह का नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट भी है, जिससे यह त्वचा के गहरे हो रहे रंग को लाइट बनाता है। दाग धब्बों को भी दूर करें में सफल है।

Summer Skin Care Tips: Use dahi or curd or yogurt face pack for dry skin and get soft, smooth, flawless face | गर्मियों में भी त्वचा रहती है ड्राई तो लगाएं दही फेस पैक, जानें फायदे और बनाने का तरीका

गर्मियों में भी त्वचा रहती है ड्राई तो लगाएं दही फेस पैक, जानें फायदे और बनाने का तरीका

Highlightsदही चेहरे में मॉइश्चर को लॉक करके रखता हैइसे लगाने से त्वचा में नयेपन का एहसास आता हैदही दाग धब्बों को भी दूर करता है

गर्मियों का मौसम ऑयली त्वचा वालों के लिए दिक्कत लाता है। ऑयली स्किन पर इस मौसम में हर थोड़ी देर में तेल जमा होने लगता है। मगर ड्राई स्किन वालों को यह मौसम पसंद है। क्योंकि सर्दियों की तुलना में गर्मी के मौसम में उनकी त्वचा पर खिचाव कम होता है। लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं जिनकी त्वचा गर्मियों में भी ड्राई रहती है।

ऐसे लोगों को गर्मियों मौसम में भी अपने दिन की शुरुआत मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करके करनी पड़ती है। हर मौसम में इन्हें अपनी री स्किन को नार्मल बना एराखं के उपाय करने पड़ते हैं। ऐसा त्वचा की कोशिकाओं में जरूरत से ज्यादा रूखेपन के कारण होता है। नमी का यहां ना ठहरना हर मौसम में त्वचा को ड्राई बनाए रखता है।

ड्राई स्किन के लिए दही का फेस पैक (Curd for Dry Skin)

ऐसे में कुछ साधारण घरेलू उपाय करके त्वचा को प्राकृतिक रूप से नार्मल किया जा सकता है। ड्राई स्किन के लिए पुपुलर उपायों में से एक है दही का फेस मास्क। अगर आपकी ड्राई स्किन है तो दही का फेस पैक आपकी त्वचा पर गजब का असर दिखाएगा। वैसे तो पपीता, शहद, केला आदि का फेस मास्क भी ड्राई स्किन को सूट करता है, मगर दही लगाने के अनेक फायदे हैं।

चेहरे पर दही लगाने के फायदे (Benefits of curd for skin)

1) सबसे पहला फायदा तो यह ही है कि दही चेहरे में मॉइश्चर को लॉक करके रखता है। जिससे त्वचा से नमी नहीं जाती और वह ड्राई से नार्मल होने लगती है
2) दही लगाने से रूखी और बेजान हो चुकी त्वचा फिर से दमकने लगती है। त्वचा में नयेपन का एहसास आता है। यह पहले से जवां लगती है
3) दही एक तरह का नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट भी है, जिससे यह त्वचा के गहरे हो रहे रंग को लाइट बनाता है। दाग धब्बों को भी दूर करें में सफल है
4) दही लगाने से त्वचा के डेड स्किन सेल्स भी निकल जाते हैं। इनके त्वचा पर जमा होने से एक गहरे रंग की परत बनती है जो त्वचा को काला बनाती है
5) दही त्वचा के बंद हो गए पोर्स को खोलता है जिससे त्वचा खुलकर सांस लेती है और प्राकृतिक रूप से ग्लो करती है

यह भी पढ़ें: बारिश के मौसम में भी सुंदर, गुलाबी होंठ पाने के लिए करें ये 5 काम

ऐसे बनाए दही फेस पैक (How to make Curd face pack)

दही फेस पैक बनाने के लिए घर के दही का अगर इस्तेमाल हो तो ज्यादा बेहतर है। बाजारी दही भी लें तो बिना किसी मिलावट और बिना फ्लेवर वाला दही लें। चाहें तो इसे सीधा चेहरे पर लगा लें। नहीं तो इसमें शहद मिक्स करके लगाएं। दही और सहह्द दोनों मिलकर त्वचा में नमी बनाते हैं। 

Web Title: Summer Skin Care Tips: Use dahi or curd or yogurt face pack for dry skin and get soft, smooth, flawless face

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे