इमली है आपकी फेवरिट तो इसे सिर्फ खाएं नहीं, चेहरे पर भी लगाएं, स्किन को मिलेंगे ये 5 फायदे

By गुलनीत कौर | Published: April 20, 2019 11:21 AM2019-04-20T11:21:53+5:302019-04-20T11:21:53+5:30

इमली में एक्सोफोलिएटिंग एजेंट होता है जिसकी बदौलत त्वचा के ऊपर जम रही मृत कोशिकाओं को हटाता जा सकता है। ओअरिनाम स्वरूप हमारी त्वचा को साफ, निखरी और प्राकृतिक रंगत मिलती है।

Summer Skin Care: 5 amazing benefits of using imli face pack twice a week in summers to get flawless and tan free skin | इमली है आपकी फेवरिट तो इसे सिर्फ खाएं नहीं, चेहरे पर भी लगाएं, स्किन को मिलेंगे ये 5 फायदे

इमली है आपकी फेवरिट तो इसे सिर्फ खाएं नहीं, चेहरे पर भी लगाएं, स्किन को मिलेंगे ये 5 फायदे

स्किन केयर की जरूरत हर मौसम में होती है। सर्दी हो या गर्मी, या फिर बारिश का मौसम, हर मौसम में त्वचा को अनुकूल बनाने के लिए हम कई तरह के नुस्खे ट्राई करते हैं। लेकिन जब बात गर्मियों की हो तो हमें अपनी त्वचा की अधिक देखभाल करनी पड़ती है। क्योंकि सूरज की तपती धूप और वातावरण में गर्मी के चलते त्वचा जलने लगती है। साथ ही धूप की टैनिंग से त्वचा का रंग भी गहरा पड़ने लगता है।

गर्मियों में सुन्दर, बेदाग़ और निखरी त्वचा पाने के लिए लोग सनस्क्रीन और महंगे वाइटनिंग क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। ये सब चीजें जेब खर्च बढ़ा देती हैं। साथ ही इनका असर भी लंबे समय तक नहीं रहता है। इसलिए गर्मी के मौसम में सुन्दर दिखने के लिए बाजार प्रोडक्ट्स की बजाय इमली का इस्तेमाल करें। ये इस मौसमे की हर स्किन प्रॉब्लम को खत्म करती है।

त्वचा के लिए इमली के गुण:

1) हमारी त्वचा के लिए इमली कितनी गुणकारी है इस संदर्भ में आपको बता दें कि इमली में एएचए होता है जो कि त्वचा के डेड स्किन सेल्स का सफाया करता है। धूप की वजह से त्वचा की ऊपरी परत की कोशिकाएं जल जाती हैं। इन्हें रिपेयर ना किया जाए तो ये एक जिद्दी परत बना लेती हैं जिसकी वजह से त्वचा का रंग गहरा पड़ जाता है। इमली इसी परत का सफाया कर साफ, निखरी और हेल्दी त्वचा देती है

2) इमली में मॉइस्चराइजिंग गुण भी होते हैं। गर्मियों में वातावरण में मौजूद हीट त्वचा की प्राकृतिक सुंदरता को बिगाडती है। यदि धूप से स्किन जल जाए तो त्वचा की आवश्यक नमी भी खत्म हो जाती है। इमली के गुण इसी प्राकृतिक नमी को वापस लाते हैं और त्वचा को पहले की तरह सुन्दर बनाते हैं

3) इमली में एक्सोफोलिएटिंग एजेंट होता है। एक्सोफोलिएशन त्वचा के लिए बेहद जरूरी होता है। इससे त्वचा के बंद हो चुके रोमछिद्र खुल जाते हैं। इमली का ये एक्सोफोलिएटिंग एजेंट गुण त्वचा के ऊपर जम रही मृत कोशिकाओं को भी हटाता है। जिससे त्वचा को साफ, निखरा और प्राकृतिक रंग मिलता है। इसका रंग पहले से भी साफ हो जाता है

4) इमली एक प्रकार का प्राकृतिक स्किन टोनर भी है। टोनिंग त्वचा के लिए महत्व्पूओर्न होती है। स्किन एक्सपर्ट्स की मानें तो सप्ताह में हर दूसरे दिन त्वचा की टोनिंग होनी चाहिए। यह त्वचा की सुंदरता बनाए रखती है और तमाम तरह के स्किन इन्फेक्शन जैसे कि मुहासे, दाग, धब्बे, लाल चक्ते आदि से बचाती है

5) इमली बढ़ती उम्र में त्वचा को जवान बनाए रखने का भी काम करती है। इसमें एंटी-एजिंग गुण मौजूद है जो झुर्रियों को आने से रोकता है। इसके अलावा चेहरे पर इमली के नियमित उपयोग से त्वचा टाइट बनी रहती है जो कि बढ़ती उम्र के साथ चेहरे की सुंदरता को बनाए रखने के लिए जरूरी भी है

यह भी पढ़ें: घर बैठे 2 मिनट में ग्लॉसी लिपस्टिक से होंठों को दें 'मैट लुक', ट्राई करें ये 3 आसान तरीके

घर बैठे ऐसे बनाए इमली फेस पैक, पाएं अनगिनत लाभ (Tamarind face pack for skin): 

इमली फेस पैक बनाने के लिए आपको चाहिए: 2 चम्मच इमली का पल्प, 1 चम्मच दही, 1 चम्मच गुलाब जल, 1 विटामिन-ई का कैप्सूल, 1 चम्मच शहद, 1 चम्मच जोजोबा ऑइल

इमली फेस पैक बनाने की विधि:

- सबसे पहले एक कटोरी में इमली का पल्प निकाल लें। अब इसमें दही डालकर मिक्स कर लें
- अच्छी तरह मिक्स करने के बाद इसमें गुलाब जल और विटामिन-ई का कैप्सूल खोलकर उसके अंदरकी सामग्री डालें। अब मिक्स कर लें
- अब पेस्ट में शहद मिलाएं। सब कुछ मिलाने के बाद अंत में जोजोबा ऑइल डालकर अच्छी से मिलाएं। अब आपका पेस्ट तैयार है

इस फेस पैक को आप सप्ताह में 2 बार लगाना शरू करें। अगर यह आपकी स्किन को सूट करता है तो आप इसे लगाने की संख्या को बढ़ा सकती हैं। रिजल्ट मिलने के बाद चाहें तो संख्या कम भी की जा सकती है। सप्ताह में दो बार इमली फेस पैक लगाने से आपको बेहतरीन रिजल्ट प्राप्त होंगे। 

Web Title: Summer Skin Care: 5 amazing benefits of using imli face pack twice a week in summers to get flawless and tan free skin

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे