मुंहासों के दाग को खत्म करता है हल्दी, नींबू, शहद का ये नुस्खा, 2 मिनट में करें तैयार

By गुलनीत कौर | Published: September 18, 2018 08:03 AM2018-09-18T08:03:01+5:302018-09-18T08:03:01+5:30

Skin Care Tips: हल्दी, नींबू, शहद, सभी में डार्क स्किन को लाइट करने के गुण होते हैं।

Skin Care Tips: Turmeric, cinnamon, lemon, honey paste for the treatment of acne spots | मुंहासों के दाग को खत्म करता है हल्दी, नींबू, शहद का ये नुस्खा, 2 मिनट में करें तैयार

मुंहासों के दाग को खत्म करता है हल्दी, नींबू, शहद का ये नुस्खा, 2 मिनट में करें तैयार

चेहरे पर पिम्पल यानी मुंहासें आएं और उपाय करने के बाद चले जाएं तो राहत मिलती है। लेकिन अगर जाते-जाते ये पिम्पल दाग दे जाएं तो शुरू होती है असली जंग। क्योंकि पिम्पल से भी अधिक जिद्दी होते हैं उनके छोड़े हुए दाग, जो जल्दी हलके नहीं होते। लेकिन अगर आप पिम्पल के दागों को हल्का करना चाहती हैं तो आगे बताए जा रहे इस सिम्पल नुस्खे का इस्तेमाल करें। करीब एक सप्ताह रोजाना इसे आधे घंटे के लिए दागों पर लगाएं, खुद फर्क कर पाएंगी आप।

आवश्यक सामग्री:

- एक बाउल
- हल्दी पाउडर
- पिसी हुई दालचीनी
- नींबू का रस
- शहद

पेस्ट बनाने की विधि:

सबसे पहले बाउल में एक चम्मच हल्दी लें। उसमें उतनी ही मात्रा में पिसी हुई दालचीनी मिलाएं। ऊपर से आधी चम्मच नींबू और आधी चम्मच ही शहद डालें। अब चारों चीजों कि अच्छी तरह मिक्स कर लें। अगर पेस्ट अधिक गाढ़ा लगे उसमें हल्का-सा पानी मिला लें। पेस्ट ना अधिक गाढ़ा होना चाहिए, ना ही अधिक पतला।

ये भी पढ़ें: सेहत के साथ सुंदरता भी बढ़ाता है गेहूं, इस विधि से बनाएं फेस पैक, रात को सोने से पहले लगाएं

लगाने की विधि:

उंगली या ब्रश की मदद से सीधा दागों पर इस पेस्ट को लगाएं। लगाने के बाद करीब आधे घंटे के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से चहेरा धो लें। लगातार एक सप्ताह इस प्रयोग को दोहराने से दागों का रंग हल्का हो जाएगा। 

English summary :
Skin Care Tips- Turmeric, Cinnamon, Lemon, Honey Paste for Acne Spots Treatment: If you want to lighten up the pimples spot, then use this simple paste, Applying it for about half an hour every day for a week, you will be able to make a difference to yourself.


Web Title: Skin Care Tips: Turmeric, cinnamon, lemon, honey paste for the treatment of acne spots

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे