Winter Skin Care: ड्राई स्किन वाले फॉलो करें ये आसान टिप्स, 2 दिन में लौटेगी चेहरे की चमक

By गुलनीत कौर | Published: December 6, 2018 07:41 AM2018-12-06T07:41:43+5:302018-12-06T07:41:43+5:30

ड्राई स्किन वाले सर्दी में जितनी मर्जी बार कोल्ड क्रीम, मॉइस्चराइजर लगा लें, उनकी त्वचा थोड़ी देर में वापस ड्राई हो जाती है। ऐसे में जरूरत है तो सही स्किन केयर की।

Skin care tips for dry skin in winters | Winter Skin Care: ड्राई स्किन वाले फॉलो करें ये आसान टिप्स, 2 दिन में लौटेगी चेहरे की चमक

Dry skin

सर्दियों में शुष्क हवा के चलते स्किन और बालों में रूखापन आने लगता है। त्वचा मुरझाने लगती है। जिन लोगों की ऑयली स्किन होती है उन्हें इस मौसम में थोड़ा आराम मिलता है। लेकिन जिनकी त्वचा पहले से ही ड्राई होती है, उनके लिए सर्दी का मौसम साल का सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण मौसम होता है। इस दौरान उनकी त्वचा उन्हें बेहद परेशान करती है। 

ऐसे लोग सर्दी में जितनी मर्जी बार कोल्ड क्रीम, मॉइस्चराइजर लगा लें, उनकी त्वचा थोड़ी देर में वापस ड्राई हो जाती है। महंगी से महंगी क्रीम भी उनकी इस प्रोबेल्म का परमानेंट इलाज नहीं कर पाती है। ऐसे में जरूरत है तो सही केयर की। यहां हम आपको सुबह से लेकर रात तक के स्किन केयर टिप्स बताने जा रहे हैं। इन्हें फॉलो करने से सर्दियों में ड्राई स्किन को हेल्दी और ब्यूटीफुल बनाया जा सकता है।

सुबह करें ये काम

1. सर्दी के मौसम में सुबह उठते ही सबसे पहले अपना चेहरा ठंडे पानी से धोएं। अगर आप ठंडे पानी का इस्तेमाल ना कर सकें तो गुनगुना पानी ले लें। मगर गर्म पानी नहीं लेना है। 2 से 3 बार हाथ में पानी लेते हुए इसे चेहरे पर मारें। ऐसा करने से त्वचा को फ्रेशनेस मिलती है
2. इसके बाद स्किन पर कोई क्रीम या मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। ध्यान रहे कि यह आपकी स्किन टाइप के अनुसार हो और इसमें हानिकारक केमिकल की मात्रा कम से कम हो

यह भी पढ़ें: सिर्फ सर्दी की वजह से नहीं, आपकी इन 7 गलतियों के कारण भी फटते हैं होंठ, जानें कैसे करें ठीक

3. इसके बाद टोनर का इस्तेमाल करें। चेहरे, गर्दन पर टोनर को फैला लें और फिर 5 मिनट के लिए छोड़ दें
4. अब सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। ड्राई स्किन वालों के लिए एसपीएफ 30 या इससे अधिक का सनस्क्रीन ही सही रहता है। इससे कम एसपीएफ वाला सनस्क्रीन बेअसर साबित होता है
5. अब अगर आप मेकअप करने का सोचें तो चेहरे पर लाइट मेकअप का ही इस्तेमाल करें। कम केमिकल वाले बीबी क्रीम का इस्तेमाल करें

दिन में करें ये काम

1. ड्राई स्किन को दिनभर में बार-बार केयर की आवश्यक्ता होती है। सर्दियों में इस केयर को और भी बढ़ा देना चाहिए। इसलिए सुबह के बाद दोपहर में फिर से स्किन पर मॉइस्चराइजर, क्रीम का इस्तेमाल करें
2. चेहरे, गर्दन और होंठों पर मॉइस्चराइजर लगाएं। संभव हो तो होंठों के लिए घर पर बना हुआ लिप बाम ही इस्तेमाल करें। यह लंबे समय तक असर दिखाता है
3. दिनभर में सेहतमंद फलों का सेवन करें। इसके अलावा जितना संभव हो उतना अधिक पानी पियें। पानी के सेवन से बॉडी अन्दर से हाइड्रेट रहेगी और इसका रिजल्ट स्किन पर दिखाई देगा
4. शाम होने पर फिर से मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल जरूरी है

यह भी पढ़ें: सर्दियों की धूप से भी होती है स्किन टैनिंग, बचने के लिए तुरंत करें ये काम, 10 मिनट में होगा असर

रात को सोने से पहले करें ये काम

1. स्किन की देखभाल के लिए रात का समय महत्वपूर्ण होता है। रात में त्वचा पर कुछ लगाकर सोने से ये चीजें रातभर काम करती हैं और सुबह होने तक अच्छा रिजल्ट देती हैं। इसलिए ड्राई स्किन वाले रात सोने से पहले अपनी स्किन टाइप के अनुसार 'नाईट क्रीम' का इस्तेमाल करके सोएं
2. शाम को घर लौटने पर चेहरा अच्छे-से धोएं और फिरसे मॉइस्चराइजर लगाएं
3. स्किन को नरिश करने के लिए किसी खास क्रीम का इस्तेमाल भी किया जा सकता है, बशर्ते इस क्रीम में हानिकारक केमिकल ना हों
4. रात में सबसे अधिक जरूरी है भरपूर नींद। 7 से 8 घंटे की नींद लें

Web Title: Skin care tips for dry skin in winters

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे