गुलाब जल के 5 आसान प्रयोग जो हफ्ते में दिलाएं गोरी, निखरी, बेदाग त्वचा

By गुलनीत कौर | Published: September 14, 2018 09:07 AM2018-09-14T09:07:18+5:302018-09-14T09:07:18+5:30

5 simple and easy ways to use rose water: मेकअप हटाने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल करें।

Skin Care Tips: 5 simple and easy ways to use rose water to get fair and naturally glowing skin | गुलाब जल के 5 आसान प्रयोग जो हफ्ते में दिलाएं गोरी, निखरी, बेदाग त्वचा

गुलाब जल के 5 आसान प्रयोग जो हफ्ते में दिलाएं गोरी, निखरी, बेदाग त्वचा

सालों से ही लोग 'रोज वाटर' याने एगुलाब जल के फायदे सुनते आ रहे हैं। इसके इस्तेमाल से स्किन संबंधी कई सारी समस्याओं से मुक्ति पाई जा सकती है। सुंदर बनने के लिए घर पर किए जाने वाले कई नुस्खों में गुलाब जल का इस्तेमाल होता है। यह आपकी स्किन को सॉफ्ट, मुलायम और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। आज हम आपको गुलाब जल के 5 ऐसे प्रयोग बताएंगे जिससे आप गोरी, निखरी और बेदाग त्वचा पा सकती हैं। 

1. टोनर

अपने महंगे टोनर की बजाय रोज सुबह और शाम गुलाब जल का इस्तेमाल करें। इससे ना केवल आपके पैसे बचेंगे, साथ ही नेचुरल तरीके से आपको ग्लो मिलेगा।

2. मॉइस्चराइजर

गुलाब जल एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर की तरह भी कम कर सकता है। जब त्वचा जरूरत से अधिक रूखी और बेजान होने लगे, तो गुलाब जल को दिन में दो बार मॉइस्चराइजर की तरह इस्तेमाल करें। दो तीन दिन में ही फर्क दिखने लगेगा। 

3. मेकअप रिमूवर

मार्केट से आप जो मेकअप रिमूवर खरीदती हैं वे अपना काम तो पूरा करते हैं, लेकिन उनमें मौजूद केमिकल त्वचा को नुकसान भी पहुंचाते हैं। इसलिए मेकअप हटाने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल करें।

ये भी पढ़ें: क्या हर दूसरे दिन फेस मास्क लगाना सही है? जानें हफ्ते में कितनी बार लगाना चाहिए फेस पैक

4. आंखों के नीचे सूजन

आंखें थकी हुई या अक्सर उनमें सूजन लगने लगे तो रोजाना आंखों के नीचे और आसपास गुलाब जल लगाएं। कुछ ही दिनों में सूजन कम हो जाएगी और आंखें फ्रेश लगने लगेंगी। 

5. मुंहासे

मुंहासे हटाने में भी कारगर है गुलाब जल। आप चाहें तो मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर लगाएं या फिर सिर्फ गुलाब जल को सीधा मुंहासों पर लगा लें। कुछ मिनट लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। गुलान जल मुंहासों में छिपी गंदगी को बाहर निकालेगा और धीरे-धीरे इन्हें जड़ से खत्म करेगा। 

English summary :
5 simple and easy ways to use rose water: For years, people heard Dadi Maa ke Nuskhe to the benefits of gulab jal 'Rose Water'. It can be used to get rid of many skin related problems. Rose water is used in many home remedies to be beautiful. It helps to make your skin soft, soft and glowing.


Web Title: Skin Care Tips: 5 simple and easy ways to use rose water to get fair and naturally glowing skin

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे