नहाने के पानी में डाल लीजिए बस ये 2 चीजें, हमेशा दिखेंगी फ्रेश और जवां

By मेघना वर्मा | Published: June 30, 2020 04:06 PM2020-06-30T16:06:59+5:302020-06-30T16:06:59+5:30

लैक्‍टिक एसिड को आम तौर पर मॉइश्चराइजर, क्लीन्जर, टोनर और मास्क में मिलाया जाता है।

put these things in your bath water for glowing skin and anti aging | नहाने के पानी में डाल लीजिए बस ये 2 चीजें, हमेशा दिखेंगी फ्रेश और जवां

नहाने के पानी में डाल लीजिए बस ये 2 चीजें, हमेशा दिखेंगी फ्रेश और जवां

Highlightsउम्र के साथ बढ़ती झुर्रियां इससे कम दिखने लगती हैं।इस बाथ से स्किन की ड्राईनेस और एलर्जी को रोकने में मदद मिलती है।

बढ़ती उम्र के साथ महिलाओं को स्किन की बहुत सारी दिक्कतें होने लगती हैं। कुछ मुहांसों से परेशान होती हैं तो कुछ झुर्रियों से। तमाम ब्यूटी प्रोडक्ट्स एंड केमिकल मिली हुई क्रीम को आप इस्तेमाल करती हैं मगर इससे भी आपको आराम नहीं मिलता। इन सब केमिकल प्रोडक्ट के बजाए कुछ चीजों को नहाने के पानी में डालकर नहाने से आपकी स्किन की सभी समस्या दूर हो सकती है। 

नहाने के पानी में आप दूध और शहद को मिला लेंगी तो आपकी स्किन स्मूद और शाइनी हो जाएगी। ये आपकी स्किन को अंदर से निखारेंगे और आपकी स्किन को बेदाग बना देंगे। दूध आपकी बहुत से ब्यूटी प्रोडक्ट में यूज होता है। इसमें पाए जाने वाले गुण आपकी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। 

मिल्क हनी बाथ

सामग्री

2 बड़ा चम्मच शहद
100 एम एल फुल फैट मिल्‍क

1. दूध और शहद को धीरे-धीरे गर्म करें। 
2. फिर इस मिश्रण को ठंडा होने दें। 
3. अब नहाने के पानी में दूध और शहद डालें। 
4. इसमें आराम से लेट जाएं और धीरे-धीरे से डेड स्‍किन को स्‍क्रब करते हुए निकालें। 
5. फिर अपनी स्‍किन को अच्‍छी तरह से धोएं। 
6. आप चाहें तो दूध और शहद के मिश्रण को 2 दिनों के लिए फ्रिज में स्‍टोर करके भी रख सकते हैं।

ब्‍यूटीफुल होती है स्किन

उम्र के साथ बढ़ती झुर्रियां इससे कम दिखने लगती हैं। इससे आप एजिंग की प्रॉब्‍लम को कुछ समय के लिए टाल सकते हैं।

​स्‍किन होती है मॉइश्चराइज

इस बाथ से स्किन की ड्राईनेस और एलर्जी को रोकने में मदद मिलती है। सनबर्न के प्रभाव को कम करने के लिए भी दूध और शहद से नहाना अच्छा होता है।

Web Title: put these things in your bath water for glowing skin and anti aging

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे