स्किन से जुड़ी इन 3 बातों को सच समझने की भूल ना करें, छिन जाएगी आपकी खूबसूरती

By मेघना वर्मा | Published: February 21, 2020 07:09 AM2020-02-21T07:09:30+5:302020-02-21T07:09:30+5:30

जिस तरह छोटे-छोटे नुस्खे आपकी स्किन को ग्लोइंग बना देते हैं उसी तरह छोटी-छोटी गलतियां भी आपकी स्किन को बर्बाद कर सकती हैं।

never believe these beauty advice in hindi | स्किन से जुड़ी इन 3 बातों को सच समझने की भूल ना करें, छिन जाएगी आपकी खूबसूरती

स्किन से जुड़ी इन 3 बातों को सच समझने की भूल ना करें, छिन जाएगी आपकी खूबसूरती

Highlightsमेकअप से जुड़ी कुछ बातें अक्सर हमें हमारे जानने वाले और हमारे दोस्त दिया करते हैं। कई बार लोग नुस्खे दे तो देते हैं लेकिन उनके फायदे के बाजाय नुकसान हो जाते हैं।

अपनी स्किन की केयर करना हर किसी की जरूरत होती है। मेकअप से जुड़ी कुछ बातें अक्सर हमें हमारे जानने वाले और हमारे दोस्त दिया करते हैं। कभी किसी क्रीम को लगाने की सलाह तो कभी किसी फेसवॉश को यूज करने की सलाह। कभी बालों को इस तरह बांधने की सलाह तो कभी उस तरह। इन सभी सलाह में कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें मानकर शायद आप सबसे बड़ी गलती करेंगी।

जिस तरह छोटे-छोटे नुस्खे आपकी स्किन को ग्लोइंग बना देते हैं उसी तरह छोटी-छोटी गलतियां भी आपकी स्किन को बर्बाद कर सकती हैं। कई बार लोग नुस्खे दे तो देते हैं लेकिन उनके फायदे के बाजाय नुकसान हो जाते हैं। आइए आपको बताते हैं कौन से हैं वो टिप्स जिन्हें आपको बिल्कुल फॉलो नहीं करना चाहिए।

ऑयली स्किन में मॉइश्चराइजर सही नहीं

अगर ऐसा आपको लगता है कि ऑयली स्किन में लोशन सही नहीं है तो ये गलत है। बल्कि इसे लगाने से त्वचा ज्यादा सीबम प्रोड्यूस करती है। अगर इसे आप नहीं लगाएंगी तो चेहरे पर एक्ने की समस्या होने लगती है। इस लिए स्किन कैसी भी हो मगर मॉइश्चराइजर जरूर लगाना चाहिए।

मेकअप में एसपीएफ हो तो सनस्क्रीम ना लगाएं

लोग ऐसे भी सलाह देते हैं कि अगर आपके ब्यूटी प्रोडक्ट में एसपीएएफ है तो सनस्क्रीम की जरूरत नहीं है। मगर ऐसा नहीं है कि अच्छे सनस्क्रीम की कमी कोई प्रोडक्ट पूरी नहीं कर सकता। इसलिए धूप में जाने से पहले सनस्क्रीम जरूर लगाएं।

दो बार शैम्पू जरूरी

अक्सर ऐसा होता है कि लोग कहते हैं कि आपको दो बार बाल जरूर धोने चाहिए। मगर ऐसा नहीं है। आप एक बार भी चाहें तो बाल धुल सकती हैं। जरूरी ये है कि आपका बाल साफ हो जाए। इसके लिए किसी भी तरह की एडवाइज लेने की जरूरत नहीं है।

Web Title: never believe these beauty advice in hindi

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे