सफेद बाल से जुड़े हैं ये 3 मिथक, जिन्हें हम अक्सर सच समझ लेते हैं-आप भी जानिए क्या हैं वो

By मेघना वर्मा | Published: February 15, 2020 12:37 PM2020-02-15T12:37:05+5:302020-02-15T12:37:05+5:30

अक्सर लोग कहते हैं कि सफेद बालों को सिर से तोड़ना नहीं चाहिए इससे सफेद बाल और भी बढ़ जाते हैं। लोग कहते हैं कि अक्सर सफेद बाल तोड़ने से उसका पानी दूसरे बालों में लग जाता है और वो भी सफेद होने लगते हैं।

myths and truth about white hair | सफेद बाल से जुड़े हैं ये 3 मिथक, जिन्हें हम अक्सर सच समझ लेते हैं-आप भी जानिए क्या हैं वो

सफेद बाल से जुड़े हैं ये 3 मिथक, जिन्हें हम अक्सर सच समझ लेते हैं-आप भी जानिए क्या हैं वो

Highlightsसमय के साथ बाल सफेद होने लगें तो बहुत से लोग अलग-अलग नुस्खें बताने लगते हैं। बाल आपकी खूबसूरती का बेहतरीन हिस्सा है। 

लोगों को आजकल सबसे ज्यादा जिस चीज की समस्या हो गई है वो हैं उनके तेजी से सफेद हो रहे बाल। कितना भी ट्रीटमेंट ले लो, दवा खा लो मगर लोगों के बाल समय से पहले ही सफेद होते जा रहे हैं। जिसे लेकर कई लोग परेशान हैं तो कई लोग इसकी ट्रीटमेंट भी करवा रहे हैं। इसमें कोई दो राय नहीं की बाल आपकी खूबसूरती का बेहतरीन हिस्सा है। 

समय के साथ बाल सफेद होने लगें तो बहुत से लोग अलग-अलग नुस्खें बताने लगते हैं। कोई कहता है मेंहदी लगाना शुरू कर  दो कोई कहता है आंवला का रस पीओ। कोई कहता है सफेद बाल मत तोड़ो तो कोई कहता है सिर पर डाई मत लगाओं इससे भी बाल सफेद होते हैं। 

इस सभी नुस्खों में कौन सा सही है और कौन सा गलत? इस कश्मकश में आप सभी नुस्खों को ट्राई करने में लग जाते हैं। तब भी आराम नहीं मिलता तो ब्यूटी पार्लर या डॉक्टर से ट्रीटमेंट भी लेने लगती हैं। इस उलझन को सुलझाने के लिए आइए आपको बताते हैं इन सभी सवालों के जवाब। आप भी जानिए कि सफेद बाल से जुड़े कुछ मिथ और कुछ सच्चाई क्या है।

क्या नहीं तोड़ने चाहिए सफेद बाल?

अक्सर लोग कहते हैं कि सफेद बालों को सिर से तोड़ना नहीं चाहिए इससे सफेद बाल और भी बढ़ जाते हैं। लोग कहते हैं कि अक्सर सफेद बाल तोड़ने से उसका पानी दूसरे बालों में लग जाता है और वो भी सफेद होने लगते हैं। मगर एक्सपर्ट्स की मानें तो ऐसा कुछ भी नहीं है। ये सिर्फ एक भ्रांति मात्र है। 

कलर लगाने से होते हैं बाल सफेद?

ये भी एक धारणा है कि बालों में कलर लगाना आप जितनी जल्दी शुरू करेंगे आपके बाल उतनी ही जल्दी सफेद हो जाएंगे। कितने लोग तो इस डर से बालों में कलर लगाते भी नहीं। एक्सपर्ट्स तो मानते हैं कि ये भी सिर्फ और सिर्फ वहम है। जब हम बालों में डाई लगाते हैं तो वो सिर्फ बालों में लगता है उसकी जड़ों पर नहीं। हां ये हो सकता है कि बहुत अधिक केमिकल से बाल रूखे हो जाएं। मगर डाई की वजह से कभी बाल सफेद नहीं होते। 

दूसरे की कंघी ना करें इस्तेमाल

अक्सर लोग ये भी कहते हैं कि उन लोगों की कंघी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए जिनके बाल सफेद होते हैं। इस चीज से भी आपके बाल जल्दी सफेद होते हैं। मगर ये भी एक भ्रांती मात्र है। हां हाइजीन पर्पज से आपको अपनी अलग कंघी इस्तेमाल जरूर करनी चाहिए मगर इससे कभी आपके बाल सफेद नहीं होते। 

क्यों होते हैं बाल सफेद

डॉक्टर्स की मानें तो बाल सफेद होने का कारण बढ़ता प्रदूषण और हमारा खान-पान है। बिगड़े हुए रुटीन के साथ आपका तनाव भरा दिन आपके बालों को तेजी से सफेद कर रहा है। आपके शरीर में प्रोटीन, आयरन, बी-12, जिंक आदि की कमी भी आपके बालों को सफेद करने में सबसे बड़ा कारण होता है। 

Web Title: myths and truth about white hair

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे