समय से पहले बाल सफेद होने के 5 कारण, ऑलिव ऑइल के एक आसान उपाय से करें इलाज

By गुलनीत कौर | Published: October 18, 2018 04:28 PM2018-10-18T16:28:44+5:302018-10-18T16:28:44+5:30

तेज धूप के कारण भी बालों का प्राक्रतिक रंग खराब होता है। इस रंग को बनाए रखने के लिए ऑलिव ऑइल लगाएं।

Most common reasons of premature graying of hair, use olive oil to get rid of grey hair | समय से पहले बाल सफेद होने के 5 कारण, ऑलिव ऑइल के एक आसान उपाय से करें इलाज

समय से पहले बाल सफेद होने के 5 कारण, ऑलिव ऑइल के एक आसान उपाय से करें इलाज

बालों के समय से पहले ही सफेद हो जाने के पीछे कई कारण होते हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो बालों की देखभाल ना करना, सही डायट ना लेना, इनके समय से पहले सफेद हो जाने के सबसे कॉमन कारणों में से एक हैं। लेकिन कुछ लोगों में अनुवांशिक कारणों से भी बाल जल्दी सफेद होते हैं। 

लेकिन इनके अलावा भी कई सारे कारण ऐसे हैं जिनकी वजह से बाल सफेद हो जाते हैं। यहां एक-एक करके उन कारणों को जानेंगे और साथ ही ये भी जानते हैं कि ऑलिव ऑइल के इस्तेमाल से कैसे इन कारणों को दूर कर बालों का नेचुरल रंग पा सकते हैं।

1. डैंड्रफ के कारण सफेद बाल

बालों के सफेद होने की कई वजहों में से एक डैंड्रफ भी है और यह डैंड्रफ स्कैल्प और बालों के रूखेपन और पोषण की कमी के कारण होता है। यदि नियमित रूप से स्कैल्प और बालों पर ऑलिव ऑइल का इस्तेमाल किया जाए तो स्कैल्प के रूखेपन और एलर्जी से छुटकारा पाया जा सकता है

2. सूरज की किरणें

तेज धूप के कारण भी बालों का प्राक्रतिक रंग खराब होता है। इस रंग को बनाए रखने के लिए ऑलिव ऑइल लगाएं। इस तेल में विटामिन-डी की भरपूर मात्रा होती है जो बालों के प्राकृतिक रंग को वापस लाता है।

3. पीएच लेवल बिगड़ने से सफेद बाल

जिस तरह बॉडी की स्किन का पीएच लेवल होता है, ठीक उसी तरह से स्कैल्प का भी एक पीएच लेवल होता है जिसके बिगड़ने से बालो का टूटना, झड़ना, सफेद होना, आदि समस्याएं पैदा होती हैं। ऑलिव ऑइल स्कैल्प में पोषण भर पीएच लेवल को मेनटेन करता है।

4. केमिकल के असर से बनते सफेद बाल

जब स्कैल्प और बालों पर जरूरत से ज्यादा केमिकल का इस्तेमाल होता है, तब भी बालों के सफेद हो जाने जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है। इन केमिकल के असर को कम करने के लिए ऑलिव ऑइल की मसाज एक सस्ता और असरदार उपाय है।

ये भी पढ़ें: बालों के टूटने, झड़ने, स्प्लिट-एंड्स, सभी परेशानियों का एक इलाज है ये तेल, 10 मिनट में घर पर बनाएं

5. ये भी है एक कारण

कई बार बालों को डैमेज हो जाने के कारण भी बाल समय से पहले ही सफेद होने लगते हैं। बालों के डैमेज होने के कई कारण हो सकते हैं लेकिन अगर समय रहते इन्हें रिपेयर कर लिया जाए तो बालों का रंग वापस लौट सकता है। इसके लिए ऑलिव ऑइल से मसाज करें, हेयर पैक में ऑलिव ऑइल मिलाकर उसे स्कैल्प और बालों पर लगाएं। कुछ ही दिनों में रिजल्ट मिल जाएगा।

Web Title: Most common reasons of premature graying of hair, use olive oil to get rid of grey hair

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे