बारिशों में मुंहासे होने का ये है बड़ा कारण, जानिए एकमात्र असरदार उपाय

By गुलनीत कौर | Published: July 20, 2019 12:28 PM2019-07-20T12:28:28+5:302019-07-20T12:28:28+5:30

मानसून में मुंहासे होना साधारण बात है। मगर इनके आने का कारण अन्य मौसमों में होने वाले मुहासों से अलग है और उपाय भी खास है।

Monsoon Skin Care Tips: Simple home remedies to get rid of acne problem in rainy season | बारिशों में मुंहासे होने का ये है बड़ा कारण, जानिए एकमात्र असरदार उपाय

बारिशों में मुंहासे होने का ये है बड़ा कारण, जानिए एकमात्र असरदार उपाय

मानसून में त्वचा और बालों में कई तरह के बदलाव देखे जाते हैं। दोनों में ही बारिश के पानी की वजह से रूखापन आने लगता है। जिसकी वजह से त्वचा का ग्लो और बालों की चमक खोने लगती है। मगर त्वचा को मानसून में और भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसमें से एक है मुंहासे।

मानसून में मुंहासे होना साधारण बात है। मगर इनके आने का कारण अन्य मौसमों में होने वाले मुहासों से अलग है और उपाय भी खास है। स्किन एक्सपर्ट्स की मानें तो बारिशों में चेहरे, पीठ और बाजुओं पर दाने हो जाते हैं। यह बेहद कॉमन है, लेकिन इन सभी दानों का कारण कॉमन है।

मानसून में मुंहासे

इस मौसम में मुंहासे होने का सबसे कॉमन और बड़ा कारण है उमस। उमस की वजह से पूरे बदन में चिपचिपाहट भरा पसीना आता है। यह पसीने धूल मिट्टी को भी अपनी ओर आकर्षित करता है। पसीना और धूल त्वचा से चिपक कर पोर्स को बंद कर देती है जिस वजह से मुंहासे आने लगते है।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की 7 हॉट एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस के ब्यूटी सीक्रेट्स, जानें और दिखें खूबसूरत

मानसून में मुंहासे दूर करने का उपाय

बारिशों के मौसम में मुंहासे होने पर सबसे पहले तो अपने पानी पीने की रूटीन पर ध्यान दें। अगर पानी कम पीते हैं तो इसकी खपत बढ़ा दें। बॉडी अंदर से हाइड्रेट रहेगी तो त्वचा हेल्दी बनी रहेगी मगर इसके अलावा भी अगर मौसम की मार से मुंहासे हो जाएं तो नीम का प्रयोग करें।

मिक्सर में ग्राइंड करके नीम का पेस्ट बना लें। इसमें हल्दी और दूध डालकर मिक्स कर लें। इसे चेहरे पर फेस पैक की तरह लगाएं या फिर सिर्फ मुंहासों पर उंगली लेते हुए लगा लें। सूखने पर ठंडे पानी से साफ कर दें। पेस्ट बनाने के लिए अगर नीम का पाउडर ना मिले तो नीम ऑइल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें नारियल या बादाम का तेल मिलाकर मुंहासों परा लगा लें। यह प्रयोग तेजी से काम करता है। 

Web Title: Monsoon Skin Care Tips: Simple home remedies to get rid of acne problem in rainy season

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे