मेकअप करने के बाद इन 5 आसान स्टेप्स में मेकअप ब्रश को करें साफ, कभी नहीं होंगे खराब

By गुलनीत कौर | Published: November 13, 2018 11:30 AM2018-11-13T11:30:07+5:302018-11-13T11:30:07+5:30

मेकअप करने के बाद मेकअप ब्रश को साफ ना करना और कई दोनों तक उसे इसी तरह से छोड़ देने से उसके बाल या स्पौंज खराब होने लगते हैं, धीरे-धीरे से ब्रश के बेस से बाहर निकलने लगते हैं।

Makeup Tips: 5 simple and easy ways to clean your makeup brushes regularly | मेकअप करने के बाद इन 5 आसान स्टेप्स में मेकअप ब्रश को करें साफ, कभी नहीं होंगे खराब

मेकअप करने के बाद इन 5 आसान स्टेप्स में मेकअप ब्रश को करें साफ, कभी नहीं होंगे खराब

आप रोजाना मेकअप करती हैं या केवल पार्टी में जाने से पहले करती हैं, मेकअप करने के बाद मेकअप के सभी ब्रश को हम शायद ही साफ करके जाते हैं। खासतौर से तब जब बात किसी पार्टी में जाने की हो तो जल्दी में हम मेकअप ब्रश के सेट को सिर्फ समेटकर निकल जाते हैं। ऐसा हम बार-बार करते हैं, जिसकी वजह से मेकअप ब्रश गंदे रह जाते हैं और खराब होने लगते हैं। 

ऐसा होने पर हम मेकअप ब्रश की खराब क्वालिटी को जिम्मेदार ठहराते हैं, लेकिन सच तो यह है कि हमने इन ब्रश को समय रहते साफ नहीं किया। तो आज हम आपको आपके मेकअप ब्रश के पूरे सेट को कैसे समय से साफ रखें, इसके आसान स्टेप्स बताएंगे। जो आपका अधिक समय नहीं लेंगे और कम समय में सभी ब्रश को साफ भी कर देंगे।

मेकअप ब्रश साफ करने के 5 आसान स्टेप्स

1. सबसे पहले शुरुआत वहां से करते हैं जब आपका मेकअप खत्म हो जाए। किसी पार्टी में जाने के लिए या फिर रोजाना का मेकअप ही क्यों ना कर रही हों, मेकअप खत्म करते ही एक बाउल या जार में गुनगुना पानी लें। उस पानी में सभी ब्रश के टिप्स को यानी केवल इन ब्रश के बालों वाले या स्पौंज हिस्से को डुबो दें और फिर आपको जहां जाना है निकल जाएं

2. वापिस लौटने पर रात में या अगली सुबह इन ब्रश को उस पानी से निकालें। आप चाहें तो ब्रश की सफाई करने से 15-20 मिनट पहले भी गुनगुने से थोड़े अधिक गर्म पानी में इन्हें डुबो सकती हैं। अब इसके बाद अपने हाथ में मेकअप ब्रश साफ करने वाला क्लींजर या फिर शैम्पू लें और ब्रश के बालों को हाथ पर रखे शैम्पू पर रगड़ें

3. अब आपको 2 से 3 मिनट तक इसी तरह से ब्रश को साफ करना है। जब ब्रश से आपको मेकअप निकलता हुआ दिखने लगे तो ब्रश के बालों या स्पौंज में लगा शैम्पू निचोड़ लें। अगर लगे कि ब्रश साफ हो गया है तो इसे धो लें नहीं तो इस प्रक्रिया को दोबारा दोहराएं

4. उपरोक्त प्रक्रिया को करते समय ब्रश के टॉप का शेप थोड़ा खराब हो जाता है इसलिए इसे पानी में डालने के बाद तौलिये से साफ कर लें और अपने हाथों से ब्रश के बालों की शेप को सही कर लें। इस समय ब्रश के ये बाल गीले होते हैं जिसके वजह से इन्हें आसानी से शेप में लाया जा सकता है

यह भी पढ़ें: Makeup Tips: प्राइमर, सीरम, फाउंडेशन, कंसीलर, सबसे पहले क्या लगाएं और कैसे?

5. आपको ब्रश को तौलिये से अधिक प्रेशर बनाते हुए साफ नहीं करना है। केवल पानी को तौलिये में थोड़ा निचोड़कर ब्रश को सुखाने के लिए छोड़ देना है। इसे सुखाने के लिए ब्रश को किसी टेबल की साइड में इस तरह रखें कि उसका टॉप हिस्सा यानी बाल और स्पौंज वाला हिस्सा टेबल से बाहर रहे ताकि उसपर हवा लगती रहे और वह सूख जाए

Web Title: Makeup Tips: 5 simple and easy ways to clean your makeup brushes regularly

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे