एलोवेरा में ये 1 चीज मिलाकर लगा लें चेहरे पर, मुहांसों से मिल जाएगा छुटकारा

By मेघना वर्मा | Published: June 29, 2020 03:41 PM2020-06-29T15:41:15+5:302020-06-29T15:41:15+5:30

चेहरे पर मुहांसों के निशान पड़ जाते हैं जिसे छुटाने के लिए आप केमिकल वाले प्रोडक्ट्स को यूज करते हैं।

how to make aloe vera gel and turmeric face pack and its benefits | एलोवेरा में ये 1 चीज मिलाकर लगा लें चेहरे पर, मुहांसों से मिल जाएगा छुटकारा

एलोवेरा में ये 1 चीज मिलाकर लगा लें चेहरे पर, मुहांसों से मिल जाएगा छुटकारा

Highlightsएलोवेरा जेल आपके फेस के लिए काफी फायदेमंद है।हल्दी में एंटी-बैकटीरिया गुण होते हैं जो आपकी स्किन को इंफेक्शन से बचाती है।

चेहरे पर मुहांसे निकल आए तो आपकी खूबसूरती और आपका कॉन्फिडेंस कम हो जाता है। मुहांसे के निशान और उसके दर्द असहनीय होते हैं। मुहांसों के लिए आप कई सारे केमिकल और प्रोडक्ट को भी यूज करते होंगे। मगर आप घर पर ही बने फेस मास्क से मुहासों से छुटकारा पा सकते हैं। 

एलोवेरा जेल और हल्दी से बने फेसपैक आपके चेहरे पर मुहासें के निशान को मिटाते हैं साथ ही ये आपके फेस को क्लीन भी करते हैं। हल्दी के एंटी-बैक्टीरियल गुण आपकी स्किन को इंफेक्शन से बचाता है। आइए आपको बताते हैं कैसे बनाए हल्दी और एलोवेरा का फेसपैक।

एलोवेरा फेस पैक बनाने के लिए जरूरी सामग्री

1. फ्रेश एलोवेरा जेल
2. आधा चम्मच हल्दी
3. चन्दन पाउडर
4. थोड़ा सा कच्चा दूध
5. रोज वाटर या गुलाब जल
 
एलोवेरा फेस पैक बनाने की विधि

1. इसे बनाने के लिए सभी सामग्रियों को एक साथ एक बाउल में ले लें। 
2. सभी को अच्छी तरह से मिला लें। 
3. एक थिक पेस्ट बनकर रेडी हो जाएगा। 
4. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर ब्रश की मदद से ऊपर की तरफ लगाएं।
5. 5 से 7 मिनट तक इसे लगाए रखने के बाद इसे नॉर्मल पानी से वॉश कर लें।
6. हफ्ते में 2 से 3 बार इसे लगाने से आपके चेहरे पर निखार आ जाएगा।
 

Web Title: how to make aloe vera gel and turmeric face pack and its benefits

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे