सर्दियों में फटे होंठों से हैं परेशान तो अपनाएं ये 5 घरेलू तरीके, एक दिन में दिखेगा असर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: October 30, 2019 03:34 PM2019-10-30T15:34:34+5:302019-10-30T15:34:34+5:30

हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जो आपके फटे होंठों से आजादी दिलाएंगे और इन्हें मुलायम और अट्रैक्टिव बनाते हुए खूबसूरत भी बनाएंगे।

how to keep lips healthy and pink winter care tips for dry lips home remedies for dry lips in winter season | सर्दियों में फटे होंठों से हैं परेशान तो अपनाएं ये 5 घरेलू तरीके, एक दिन में दिखेगा असर

winter care tips for dry lips

Highlightsफटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल करेंरात को सोने से पहले होंठों पर खीरे का रस लगा लें

सर्दियों के आते ही मौसम के साथ-साथ स्किन में भी बदलाव दिखने लगते हैं। बॉडी स्किन रूखी होने लगती है और होंठ फटने लगते हैं। ये सर्दियां लगती काफी सुहानी है लेकिन अपने साथ कई परेशानियां भी लेकर आती है। खासतौर पर फटें होठ इस मौसम की सबसे बड़ी प्रॉब्लम बनती है। इससे चेहरे का ग्लो भी कम होता है।

ऐसे में फटे होंठों को मुलायम और सुंदर बनाने की जरूरत होती है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जो आपके फटे होंठों से आजादी दिलाएंगे और इन्हें मुलायम और अट्रैक्टिव बनाते हुए खूबसूरत भी बनाएंगे। तो आइए हम जानते हैं कुछ उपायों के बारे में....

शहद

होंठों को सॉफ्ट बनाने के लिए शहद काफी फायदेमंद होता है। यह होंठों को नर्म बनाने का काम करता है। इसके लिए शहद से कुछ देर तक होंठों की मसाज करें इसके बाद छोड़ दें। इस उपाय को दिन में दो बार करें। कुछ ही देर में आपको फर्क दिखने लगेगा।

सरसों का तेल

रात को सोने से पहले अपनी नाभी पर सरसों का तेल लगा कर छोड़ दें। ऐसा रोजाना करें। ऐसा करने से धीरे-धीरे होंठों का रूखापन खत्म हो जाएगा और होंठ कभी नहीं फटेंगे।

एलोवेरा जेल

फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए एलोवेरा जेल बेस्ट ऑप्शन होता है। होंठों को मुलायम बनाने के लिए फ्रेश एलोवेरा लें। एलोवेरा के पत्तों से जेल को निकाल कर उससे धीरें-धीरे होंठों की मसाज करें। ऐसा करने से होंठों का रूखापन और डार्कनेस खत्म होगी।

खीरा

खीरा वैसे तो पूरे शरीर के लिए फायदेमंद होता है। खीरे से फटे होंठों को भी मुलायम बना सकते हैं। रात को सोने से पहले होंठों पर खीरे का रस लगा लें। अब रात भर इसे ऐसे ही छोड़ दें। सुबह आप देखेंगे कि होंठ मुलायम और पिंक होंगे।

गुलाब की पंखुड़ियां

फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल करें। पंखुड़ियों को साफ पानी में कुछ देर के लिए भिगोकर रख दें। अब इसका पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को तकरीबन 15 मिनट के लिए होंठों पर लगाएं रखें। ऐसा करने से फटे होंठ मुलायम होंगे साथ ही इनका कालापन भी दूर होगा।

Web Title: how to keep lips healthy and pink winter care tips for dry lips home remedies for dry lips in winter season

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे